scorecardresearch
 

नन्‍ही बच्‍ची बनी इंटरनेट सेंसेशन, वायरल हुआ वीडियो

दो छोटी-छोटी चोटियों वाली एक नन्‍ही सी बच्‍ची इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. इस बच्‍ची का एक वीडियो यूट्यूब पर अब तक 412,000 से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. बच्‍ची वीडियो में बता रही है कि उसकी मम्‍मी क्‍यों दुनिया की सबसे "महान मां" है.

Advertisement
X
क्‍लेयर
क्‍लेयर

क्‍या इससे ज्‍यादा क्‍यूट कुछ हो सकता है?

Advertisement

दो छोटी-छोटी चोटियों वाली एक नन्‍ही सी बच्‍ची इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. इस बच्‍ची का एक वीडियो यूट्यूब पर अब तक 412,000 से भी ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. बच्‍ची वीडियो में बता रही है कि उसकी मम्‍मी क्‍यों दुनिया की सबसे "महान मां" है.

बच्‍ची का नाम क्‍लेयर है. वह अपनी अंगुलियों में गिन कर अपनी मम्‍मी के महान होने की वजहों के बारे में बता रही है.

वीडियो की शुरुआत में वह कहती है, 'हाय मॉमी. मैं आपको हैप्‍पी बर्थडे कहना चाहती हूं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप इस दुनिया की सबसे महान मॉमी हो. मैं आपसे बहुत प्‍यार करती हूं. मैं आपसे क्‍यों प्‍यार करती हूं इसके बहुत सारे कारण हैं.'

इसके बाद क्‍लेयर उन कारणों को गिनाते हुए कहती है, 'नंबर वन- आप बहुत सुंदर हो. नंबर दो- आप अद्भुत हो. नंबर तीन- आप सबसे बेस्‍ट मॉमी हो. नंबर चार- आप सबसे अच्‍छी कुक हो.'

Advertisement

बच्‍ची ने पीले रंग की ड्रेस पहनी है और दो छोटी-छोटी चुटिया बनाई हुई हैं. वह कहती है, 'मुझे आपके साथ रहना अच्‍छा लगता है. आप बहुत मेहनत करती हो और जब आप चले जाती हो तो मैं आपको बहुत मिस करती हूं.' ऐसा कहते हुए वह थोड़ी दुखी हो जाती है.

वह बार-बार अपनी मां को बर्थडे विश करती है और कैमरे की ओर झुकते हुए बड़े प्‍यार से कहती है, 'आई लव यू'. इसके बाद वह हाथ हिलाती है और कैमरे की ओर किस करती है.

अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देखें:

Advertisement
Advertisement