scorecardresearch
 

लंदन: साइबर सेक्स स्कैंडल से घिरा सांसद नहीं लड़ेगा चुनाव

साइबर सेक्स स्कैंडल से घिरे ब्रिटिश सांसद ब्रूक्स न्यूमार्क अब कोई भी आम चुनाव नहीं लड़ेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को पत्र लिखकर उन्होंने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
ब्रूक्स कैमरून
ब्रूक्स कैमरून

साइबर सेक्स स्कैंडल से घिरे ब्रिटिश सांसद ब्रूक्स न्यूमार्क अब कोई भी आम चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह फैसला खुद उन्होंने किया है. बुधवार को प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को पत्र लिखकर उन्होंने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

ब्रिटेन के मंत्री ने रिपोर्टर को भेजी नग्न तस्वीरें

उन्होने कहा,' मेरी निजी जंदगी में मीडिया की दखल के चलते मेरे परिवार को बहुत परेशानी हो रही है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं आम चुनाव नहीं लड़ूंगा'.

सेक्स स्कैंडलः अमेरिकी सैन्य शिविर में कोर्ट मार्शल

न्यूमार्क पर एक शख्स को महिला की वेषभूषा में सोफी विट्टाम्स के नाम से तस्वीर भेजने का आरोप लगा है. जिस शख्स को उन्होंने तस्वीरें भेजी वह 'संडे मिरर' पत्रिका का अंडरकवर एजेंट था. इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद भारी विरोध के चलते ब्रूक्स को 28 सितंबर को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

सेलेब्रिटी सेक्स-टेप स्कैंडल से इंडोनेशिया में हड़कंप

ब्रूक्स न्यूमार्क कंजरवेटिव (टोरी) पार्टी के सदस्य है. वह पूर्वी लंदन के ब्रेनट्री सीट से सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement