बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर हुए बम विस्फोटों से चेचन्या के विद्रोहियों का नाम जुड़ने के बाद अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्वयं को निशाना बनाए जाने से चेक गणराज्य नाराज है.
अमेरिका में चेक गणराज्य के राजदूत पीटर गैंडालोविक ने एक बयान जारी कर कहा, 'विस्फोट के कथित षड्यंत्रकारियों को लेकर जैसे-जैसे अधिकतम जानकारी सामने आ रही है, मैं सोशल मीडिया पर इसे गलत संदर्भ में लिए जाने को लेकर चिंतित हूं.'
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, पीटर ने कहा, 'चेक गणराज्य और चेचन्या दो अगल-अलग क्षेत्र हैं. चेक गणराज्य मध्य यूरोपीय देश है, जो मूल रूप से चेकोस्लोवाकिया का हिस्सा था, जबकि चेचन्या रूसी संघ का हिस्सा है.' उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का सक्रिय व विश्वस्त सहयोगी है और इस संबंध में वह सहयोगियों के साथ है. इसे लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.
गौरतलब है कि अमेरिका के बोस्टन में बम विस्फोट के दो संदिग्धों का संबंध चेचन्या से बताया जा रहा है, जिनमें से एक मारा जा चुका है. संदिग्धों का नाम चेचन्या से जुड़ने के बाद ट्विटर और फेसबुक पर शुक्रवार को कई ऐसी रिपोर्ट आई, जिसमें चेक गणराज्य के लोगों का संबंध आतंकवाद से जोड़ते हुए अमेरिका से चेक गणराज्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.