scorecardresearch
 

उड़ते विमान में हुआ जोरदार धमाका, एक की मौत

दाल्लो एयरलाइंस के विमान ने मंगलवार को मोगादिशु से दिजिबूती के लिए उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही इसे आपात स्थिति में उतारा गया.

Advertisement
X

Advertisement

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान में विस्फोट के कारण छेद हो गया, हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया. अब आशंका यह जताई गई है कि विमान में विस्फोट बम से हुआ है.

दाल्लो एयरलाइंस के विमान ने मंगलवार को मोगादिशु से दिजिबूती के लिए उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही इसे आपात स्थिति में उतारा गया.

Flight D3 159 SX.BHS A321, operated by Hermes airlines departed from Mogadishu Airport bound for Djibouti on Feb 2, 2016...

Posted by DAALLO AIRLINES on Tuesday, February 2, 2016

'किसी विस्फोटक से हुआ धमाका'
विमान में 74 यात्री सवार थे और पुलिस का कहना है कि दो लोग घायल हो गए थे, जबकि एक की मौत की भी सूचना है. सर्बियाई पायलट व्लादिमीर वोडोपिवेक ने कहा कि उन्हें लगता है कि धमाका किसी विस्फोटक से हुआ.

घटना की जांच शुरू
सोमालिया के सिविल एविएशन डायरेक्टर अब्दिवाहित उमर ने बताया कि विमान में धमाके के बाद से एक व्यक्ति गायब था. एक शख्स की लाश बरामद की गई है हालांकि अभी जांच की जा रही है कि वह विमान में सवार था या नहीं. उन्होंने कहा, 'घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अब तक धमाके की सही वजह पता नहीं चल सकी.'

Advertisement

एयरलाइंस ने अपने फेसबुक पेज पर घटना की जानकारी देते हुए कहा कि फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही धमाका हुआ जिसकी वजह से इसे वापस बुलाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement