scorecardresearch
 

'आजाद दुनिया में जन्म लेगा मेरा उत्तराधिकारी...', दलाई लामा की टिप्पणी पर भड़के चीन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दलाई लामा ने 'Voice Of The Voiceless' किताब में कहा है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर आजाद दुनिया में पैदा होगा. उनकी इस टिप्पणी पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा है कि दलाई लामा को तिब्बती लोगों का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नहीं है.

Advertisement
X
चीन ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर टिप्पणी की है (Photo- Reuters)
चीन ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर टिप्पणी की है (Photo- Reuters)

चीन ने दलाई लामा की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन के बाहर स्वतंत्र विश्व में होगा. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी की पहचान सरकार ने पहले ही कर ली है. चीन ने कहा है कि दलाई लामा को बौद्ध धर्म में पुनर्जीवन को लेकर देश के नियमों का पालन करना चाहिए.

Advertisement

मंगलवार को रिलीज हुई एक नई किताब, 'Voice For The Voiceless' में तिब्बती बौद्ध धर्म के 89 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु ने कहा है कि नए दलाई लामा का जन्म चीन से अलग आजाद विश्व में होगा.

इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पुनर्जन्म तिब्बती बौद्ध धर्म की एक विशेष परंपरा है, और दलाई लामा के जीवित बुद्ध के नाम की पहचान केंद्र सरकार ने कर ली थी. दलाई लामा को देश के जीवित बुद्ध के पुनर्जन्म नियमों का पालन करना चाहिए.'

चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि दलाई लामा को तिब्बत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है.

उत्तराधिकार के सवाल पर दलाई लामा ने क्या लिखा?

नई किताब में दलाई लामा ने लिखा है, 'चूंकि पुनर्जन्म का मकसद पिछले लामा के काम को आगे बढ़ाना है, इसलिए नए दलाई लामा का जन्म स्वतंत्र दुनिया में होगा ताकि दलाई लामा का पारंपरिक मिशन यानी दुनिया में करुणा की आवाज बनना, तिब्बती बौद्ध धर्म का आध्यात्मिक नेता और तिब्बत का प्रतीक बनना- जारी रहे.'

Advertisement

बौद्ध धर्म में जीवित बुद्ध (Living Buddhas, Tulku) का मतलब क्या है?

बौद्ध धर्म में माना जाता है कि लामा यानी बौद्ध धर्म के लोगों को सही राह दिखाने वाले व्यक्ति का पुनर्जन्म होता है. माना जाता है कि लामा अपनी खास शिक्षाओं की वंशावली को जारी रखने के लिए दोबारा जन्म लेते हैं. बौद्ध धर्म के वर्तमान लामा दलाई लामा हैं जिनकी उम्र अब 89 साल हो चुकी है और उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

चीन का कहना है कि दलाई लामा का उत्तराधिकारी वो चुनेगा लेकिन दलाई लामा का कहना है कि चीन का चुना हुआ लामा बौद्धों का सम्मान नहीं पा सकेगा.

चीन तिब्बत को देश का अभिन्न अंग मानता है. स्वतंत्रता की वकालत करने वाले आंदोलनों और उससे जुड़े लोगों को वो अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए खतरा मानता है.

शांति के लिए 1989 में नोबेल पुरस्कार जीत चुके दलाई लामा चीन को फूटी आंख नहीं सुहाते. चीन उन्हें अलगाववादी मानता है और इसी वजह से दशकों पहले 1959 में दलाई लामा तिब्बत से भारत भाग आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement