scorecardresearch
 

'किस पार्टी को करोगे वोट', ब्राजील में डेट पर जाने से पहले देना होगा इस सवाल का जवाब

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव में सही उम्मीदवार के चयन से लोगों को डेट का मौका मिल रहा है. फिजिक्स कहता है कि विपरीत आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं. लेकिन Tinder, Bumble, Happn and Grindr जैसे डेटिंग ऐप में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. खासतौर पर ब्राजील की डेटिंग दुनिया में तो बिल्कुल भी नहीं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई आपसे पूछे कि आप किसे वोट करेंगे, इसके बाद आपको डेट पर जाने का मौका मिले. यानी अगर आपने सही उम्मीदवार चुना तब तो आप डेट पर जा सकेंगे, लेकिन कहीं उम्मीदवार सामने वाले व्यक्ति के मन मुताबिक नहीं हुआ, तो आप डेट पर जाने का मौंका गंवा देंगे. इन दिनों ऐसा ही कुछ ब्राजील में देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव में सही उम्मीदवार के चयन से लोगों को डेट का मौका मिल रहा है. फिजिक्स कहता है कि विपरीत आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं. लेकिन Tinder, Bumble, Happn and Grindr जैसे डेटिंग ऐप में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. खासतौर पर ब्राजील की डेटिंग दुनिया में तो बिल्कुल भी नहीं. 

ब्राजील की विवियन बताती हैं कि उन्हें डेटिंग ऐप टिंडर पर एक मैसेज मिला था, इसमें लिखा था, ''आप बहुत सुंदर हैं, कृप्या बताएं कि कहीं आप लेफ्टिस्ट तो नहीं.'' ब्राजील में 30 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. विवियन लेफ्टिस्ट उम्मीदवार लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा का समर्थन कर रही हैं. ऐसे में वे डेटिंग ऐप पर उनकी बात आगे नहीं बढ़ सकती है. यह ब्राजील में सिर्फ एक उदाहरण है, जो दिखाता है कैसे रोजमर्रा की जिंदगी में भी राजनीति हावी हो गई. 

Advertisement

साओ पाउलो की रहने वाली गैब्रिएला (25) कहती है कि वे एक लेफ्टिस्ट हैं और वे डेट पर जाने से पहले पार्टनर से पूछेंगी कि वो किसे वोट करेगा. गैब्रिएला का कहना है कि यह बहुत जरूरी है कि हमारा पार्टनर ऐसा हो कि हम एक जैसा सोचें. 

गैब्रिएला कहती हैं कि राइटविंग विचारधारा के व्यक्ति से जुड़ने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बीयर भी नहीं पी सकतीं जो नस्लवादी विचार रखता हो या LBGTQ समुदाय की खिलाफत करता हो. 37  साल के राफेल अपने टिंडर प्रोफाइल पर लिखते हैं कि मैं केवल उन्हें स्वीकार करूंगा, जो राइट विंग उम्मीदवार बोल्सोनारो को वोट नहीं देंगे. बाकी सभी चीजों को हम सुलझा सकते हैं.  

उधर, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थक भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर भी पेज बनाए हैं. बोल्सोनारो की समर्थक ऐलेन सूजा कहती हैं कि लेफ्टिस्ट उन सभी चीजों का बचाव करते हैं जिन्हें हम अस्वीकार करते हैं. 
 


 

Advertisement
Advertisement