भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला की बेटी नीना खोसला को उसका पूर्व प्रेमी धमकाता था. वह नीना को उसकी न्यूड तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करता था. इस संबंध में एफबीआई अधिकारियों ने पिछले हफ्ते नीना के पूर्व प्रेमी डगलस टार्लोव को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, बाद में उस शख्स को छोड़ दिया गया. शुक्रवार को टार्लोव की पेशी यूएस के एक कोर्ट में होगी. य़ह खबर 'द स्मोकिंग गन' ने दी है. डगलस स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. उसकी नीना से मुलाकात इसी यूनिवर्सिटी में 2007 में हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को दो साल का डेट किया फिर 2010 के अंत में ब्रेकअप हो गया.
वेबसाइट स्मोकिंग गन के मुताबिक टार्लोव ने एक ईमेल में नीना को धमकी देते हुए लिखा, 'तुम्हारी न्यूड तस्वीरें रेडिट पर पब्लिश कर दूंगा. इसके बाद इंटरनेट से उन तस्वीरों को हटा पाना नामुमकिन हो जाएगा.' टार्लोव यही नहीं रुका. उसने नीना की मां नीरू खोसला को उनकी बेटी की नंगी तस्वीरें भी भेजीं और मैसेज किया, 'ऐसा लगता है कि आप अगले पेरिस हिल्टन की मां होने वाली हैं.'
आपको बता दें कि विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह संस्थापक हैं. वे अमेरिका के जाने-माने पूंजीपतियों में से हैं.