प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिषद के एक कार्यक्रम में दुनिया की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) के साथ मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारत के विकास की कहानी और देश में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए मौजूद अवसरों के बारे में बताया.
विश्व आर्थिक मंच की बैठक को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं और कंपनी प्रमुखों के साथ लगातार बैठकें कीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिनेवा स्थित संगठन के अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक समुदाय के साथ भी परिचर्चा में हिस्सा लिया. यह संगठन हर साल दावोस में शिखर बैठक का आयोजन करता है.
वैश्विक मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘डब्ल्यूईएफ में दुनिया भारत के 1.3 अरब लोगों की सराहना कर रही है. दावोस में भारत में कारोबारी माहौल में आए बदलाव की जमकर प्रशंसा हो रही है.
The world applauds 1.3 bn people of India at the @wef in #Davos appreciating the remarkable transformation in improving the business climate. PM @narendramodi interacting with the top global CEOs at the International Business Council event. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/AfvfarnKGS
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 23, 2018
दावोस में भारत का आधिकारिक अभियान इंडियामींसबिजनेस है. बाद में प्रवक्ता ने इसी के हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री की परिषद के सदस्यों के साथ तस्वीर भी ट्वीट की. मोदी ने भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक की.
इससे पहले पीएम मोदी आर्थिक मंच की बैठक में संबोधन के दौरान वैश्विक ताकतों की परवाह किए बगैर वो तीन मुद्दे उठाए जिससे कई बड़े देश कठघरे में खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और आत्मकेंद्रित होना सबसे बड़ी चुनौती है.