scorecardresearch
 

नेपाल में पीड़ितों के लिए घर बनाएगा DDA

भूकंप की कंपन से नेपाल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अपनों को खोने का गम अभी ताजा है, वहीं टूटे घरोंदों की फिक्र में आंखें डबडबाई सी हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली विकास प्राधि‍करण (DDA) ने नेपाल में घर निर्माण के लिए तकनीकी सहायता की पहल की है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

भूकंप की कंपन से नेपाल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अपनों को खोने का गम अभी ताजा है, वहीं टूटे घरोंदों की फिक्र में आंखें डबडबाई सी हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली विकास प्राधि‍करण (DDA) ने नेपाल में घर निर्माण के लिए तकनीकी सहायता की पहल की है.

Advertisement

डीडीए ने निर्णय किया है कि वह नेपाल में घर निर्माण के लिए तकनीकी मदद मुहैया कराएगा. इसके लिए सोमवार को 4 हजार किलो राहत सामग्री के साथ एक 15 सदस्यीय दल को नेपाल रवाना किया गया है. डीडीए भूकंप पीड़ितो को खाद्य सामग्री के साथ ही उनके पुनर्वास में भी मदद करना चाहता है.

नेपाल भेजे गए दल में क्लास-4 अधिकारियों समेत एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भी शामिल हैं. अधि‍कारियों की टीम को ढांगी गांव भेजा गया है. राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ के साथ ही कंबल, कपड़े और जूते भी भेजे गए हैं.

घर बनाने के लिए रॉ मैटेरियल भी
डीडीए के वाइस चेयरमैन बलविंदर कुमार का कहना है कि हमारी टीम वहां जाकर यह भी देखेगी कि उन लोगों के घर कैसे बनाए जाएं. इसके लिए दिल्ली से तकनीकी कर्मचारी और इंजिनियरों का दल भेजा जाएगा, जिससे वहां घर बनाने में मदद की जा सके.

Advertisement

डीडीए के मुताबिक जरूरत पड़ने पर घरों के लिए रॉ मेटेरियल का प्रबंध भी करवाया जाएगा. यह सारी व्यवस्था नेपाल दूतावास के माध्यम से की गई है. जानकारी के मुताबिक, ढांगी गांव में 1200 परिवार रहते हैं. दूतावास के कहने पर इनमें से 100 परिवारों की मदद की जिम्मेदारी डीडीए ने उठाई है.

Advertisement
Advertisement