पाकिस्तान में रविवार को संघ शासित कबायली क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ. इसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. 50 लोग घायल हो गए. 'डेली पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट पाराचिनार शहर के सदर बाजार में हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें सात की हालत नाजुक है. हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. लेकिन इलाके में सुन्नी और शिया आपस में भिड़ते रहे हैं.
पाकिस्तान में 2004 से इस तरह के हमले ज्यादा बढ़े हैं, जिनमें हजारों लोगों और सुरक्षा बलों की मौत हो चुकी है. फिर भी इस साल पिछले वर्षों की तुलना में हिंसा कम हुई है.