अमेरिका में एक होटल के बाहर दो गुटों में हुई फायरिंग में 56 साल के एक भारतीय की मौत हो गई. यह घटना अमेरिकी राज्य टेनेन्सी में घटित हुई है. जिस होटल के बाहर भारतीय व्यक्ति खांडू पटेल की मौत हुई, उसी होटल में हाउसकीपर थे.
खांडू पटेल अमेरिका के बेस्ट वैल्यु इन एंड सुइट्स होटल में हाउसकीपर थे. यह घटना सोमवार की है. घटना के दौरान करीब 30 फायर हुए, इसी दौरान पटेल को एक गोली लगी, बाद में उनकी रीजनल मेडिकल सेंटर में मौत हो गई.
आपको बता दें कि, खांडू पटेल, अमेरिकी होटल बेस्ट वैल्यु इन में आठ महीने से जॉब कर रहे थे. पत्नी और दो बच्चों के साथ वो इसी होटल में रहते थे. "खांडू अपना काम निपटाकर होटल के पास टहल रहे थे, तभी उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी. इसी दौरान एक गोली उनके सीने में लगी, बाद में उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका."
शिफ्ट होने वाली थी फैमिली
खांडू के भतीजे जय पटेल ने बताया कि खांडू का परिवार किसी नए जॉब के लिए मिसीसिपी के साउथेवन में शिफ्ट होने वाला था. वहीं खांडू के भतीजे जय ने लोगों से इस घटना में शामिल आरोपियों के बारे में इन्फॉर्मेशन देने की अपील की है, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके.
पुलिस फायरिंग करने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं क्राइम स्टॉपर्स विंग ने उन पर इनाम भी रखा है.
अमेरिका में 5 भारतीय मारे
आपको बता दें कि, फरवरी से अब तक अमेरिका में पांच भारतीय मारे जा चुके हैं. इनमें तीन लोगों की मौत गोली मारी गई, जबकि दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
गौरतलब है कि, इसी साल 22 फरवरी को कंसास में भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवासन कुचिबोथला की हत्या कर दी गई थी. श्रीनिवासन अपने एक फ्रैंड के साथ रेस्टॉरेंट में बैठे थे, तभी नेवी का एक रिटायर्ड ऑफिसर ने उन पर यह कहते हुए फायर कर दिया था कि मेरे देश से निकल जाओ. वहीं 2 को मार्च साउथ कैरोलिना के लैंकैस्टर में भारतीय मूल के हरनिश पटेल की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक और घटना, 23 मार्च को न्यू जर्सी में 38 साल की शशिकला नर्रा और उनके 6 साल के बेटे अनीश नर्रा की उनके अपार्टमेंट में बॉडी मिली थी, उन्हें किसी ने गला रेतकर मारा था.