scorecardresearch
 

गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 से ऊपर पहुंची: स्वास्थ्य मंत्रालय

इजरायलियों के साथ एक माह से अधिक समय से चल रहे युद्ध में घायलों के दम तोड़ जाने पर युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2000 से ऊपर पहुंच गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

Advertisement
X
गाजा में हवाई हमले की एक तस्वीर
गाजा में हवाई हमले की एक तस्वीर

इजरायलियों के साथ एक माह से अधिक समय से चल रहे युद्ध में घायलों के दम तोड़ जाने पर युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 2000 से ऊपर पहुंच गई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

Advertisement

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, कुल 2,016 लोग मारे गए और अन्य 10,196 लोग घायल हो गए. मारे गए लोगों में 541 बच्चे, 250 महिलाएं और 95 बुजुर्ग लोग शामिल थे.

मृतकों की संख्या पहले 1,980 थी और गाजा, काहिरा और यरुशलम के अस्पतालों में कई घायलों के दम तोड़ देने से यह संख्या बढ़ गई. इन लोगों को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

बयान में कहा गया कि चिकित्सा कर्मियों ने गाजा सिटी के पूर्व में शेजाइया जिले में मलबे के नीचे से एक अन्य शव बरामद किया है. इस शव को उस मलबे में तीन सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका था.

इससे अलग, इस्राइली सेना ने ‘गलत निशाने पर लगने वाली गोलीबारी’ में 64 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. उनकी मौतों की स्थितियों के बारे में कोई तत्कालिक जानकारी नहीं दी गई.

Advertisement
Advertisement