दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस दुनिया के 10 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन में अबतक जहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अमेरिका में भी कोरोना वायरस से 5 पीड़ितों की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू हुआ था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन में अब तक इससे 80 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 2,744 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. यह जानकारी चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने दी है. कमिशन के मुताबिक 461 लोगों की हालत गंभीर है. जबकि पिछले 24 घंटे में 769 कन्फर्म केस और 24 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. चीन में युद्द स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. कई प्रमुख शहरों में लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
राजस्थान के जयपुर में पहला संदिग्ध केस
इधर, भारत में भी कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध केस राजस्थान के जयपुर में सामने आया है. कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीएस मीणा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यह शख्स चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बहाने चीन की चाल, दलाई लामा के आधिकारिक आवास को किया बंद
अमेरिका में कोरोना के 5 केस
वहीं, कोरोना वायरस अमेरिका में भी पहुंच चुका है. अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में पांच मरीजों में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि अमेरिका में बीते बुधवार को सिएटल में पहला मामला सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान से अमेरिका आया था. अमेरिका की एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 26 राज्यों के करीब 100 लोगों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जो पांच केस सामने आए हैं, उनमें सभी चीन के वुहान से अमेरिका आए हैं.
यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन में कोरोना वायरस की चपेट में कोई भारतीय नहीं
दुनिया के कौन-कौन देश प्रभावित
इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं. मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से प्रभावित लोग पाए गए हैं. आस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का 1 केस सामने आया है.