पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में फैक्ट्री ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. देश के पूर्वी प्रांत पंजाब की राजधानी लाहौर के सुंदर औद्योगिक केंद्र में स्थित फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान बुधवार को इमारत ढह गई, और मलबे में 150 मजदूर दब गए.
अधिकारियों को उम्मीद है कि 'खोज और बचाव अभियान' में अभी एक-दो दिन ओर लगेंगे. बचाव कर्मियों ने कंक्रीट स्लैब्स छेदकर और इस्पात के पाइपों को काटकर पीड़ितों को निकालने के लिए रास्ते बनाए हैं. उल्लेखनीय है कि 110 से अधिक घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
-इनपुट भाषा