scorecardresearch
 

Deep Dive Dubai: दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें

डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है. इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है.

Advertisement
X
दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल
दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीप डाइव दुबई की गहराई 60.02 मीटर है
  • इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है

दुबई ने दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार कर लिया है. ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है. डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) की गहराई रिकॉर्ड तोड़ 60.02 मीटर है. इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है. डीप डाइव दुबई पब्लिक बुकिंग्स जुलाई के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है. 

Advertisement

इस पूल की खासियत Sunken City (जलमग्न शहर) है जिसमें एक अपार्टमेंट, गैराज और आर्केड मौजूद है. इसमें स्कूबा डाइवर्स के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध है. बिगिनर्स और अमैच्योर डाइवर्स के लिए भी यहां सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है. 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है नाम

डीप डाइव दुबई को दुनिया के सबसे गहरा स्विमिंग पूल होने की मान्यता गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने दे दी है. 1500 वर्ग मीटर में फैली इस सुविधा को विशाल सीप के आकार में बनाया गया है. ये संयुक्त अरब अमीरात की मोतियों के लिए गोताखोरी की विरासत के मुताबिक है.

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल

इस साल के आखिर तक पूल में 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी खोला जाएगा. इसके अलावा यहां मीटिंग्स, इवेंट्स, और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकेंगी. पूल में डाइव शॉप और गिफ्ट शॉप भी होंगी.

Advertisement

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशी अल मखतूम ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एडवेंचर्रस को पूल को आजमाने का न्योता दिया. शेख ने अमीरात के नए आकर्षण का वीडियो अपलोड करने के साथ लिखा- डीप डाइव दुबई में एक पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है.

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल

पूल के ताजा पानी को हर छह घंटे बाद NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन से फिल्टर किया जाएगा. पूल के तापमान को गोताखोरों की सुविधा के लिए 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया जाएगा. 

डीप डाइव दुबई के डायरेक्टर जैरोड जैबलोंस्की खुद भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डाइवर हैं. स्कूबा डाइविंग को दुनिया में विकसित करने में जैबलोंस्की की बड़ी भूमिका मानी जाती है. उनका कहना है कि डिजाइन के नाते डीप डाइव दुबई में हर किसी के लिए अद्भुत और यादगार अनुभव इंतजार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement