अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर इस हफ्ते पेंटागन में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मेजबानी करेंगे. जिसके बाद दोनों नेता एक जवाह देखने वर्जीनिया के नॉरफोक जायेंगे.
\>
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री बुधवार एवं बृहस्पतिवार को यहां होंगे. वह बुधवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ रात्रिभोज करेंगे. दोनों नेता 10 दिसंबर बृहस्पतिवार को पेंटागन में औपचारिक बैठक करेंगे.
\>
डेविस ने कहा, बृहस्पतिवार को वे जहाज देखने नॉरफोक जायेंगे. यह पर्रिकर की बतौर रक्षा मंत्री अमेरिका की पहली यात्रा है. दिल्ली के शीर्ष रक्षा सूत्रों के अनुसार पर्रिकर 9 और 10 दिसंबर को बैठक के दौरान अमेरिका से स्पष्ट रूप से कहेंगे कि पाकिस्तान के साथ सहयोग की उसकी नीति काम नहीं कर रही है.
-इनपुट भाषा