भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया में एक खास तोहफा मिला है. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि उन्हें गिफ्ट में एक मंगोलियाई घोड़ा मिला है, जिसका नाम उन्होंने 'तेजस' रखा है. इस गिफ्ट के लिए उन्होंने मंगोलिया और राष्ट्रपति खुरेलसुख का धन्यवाद दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से मंगोलिया तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति, संसद स्पीकर और रक्षा मंत्री से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मंगोलिया के रक्षा मंत्री सैखानबयार गुरसेद के साथ रक्षा सहयोग को और गति देने के लिए हमने विचार-विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख के साथ मीटिंग की. भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि 2018 में उनसे मुलाकात की थी, जब वह देश के प्रधानमंत्री थे. हम मंगोलिया के साथ अपनी बहुआयामी सामरिक साझेदारी बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. राष्ट्रपति के साथ ही राजनाथ सिंह ने मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति की ओर से एक खास तोहफा भी दिया गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
A special gift from our special friends in Mongolia. I have named this magnificent beauty, ‘Tejas’.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2022
Thank you, President Khurelsukh. Thank you Mongolia. pic.twitter.com/4DfWF4kZfR
जापान दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह
मंगोलिया के बाद राजनाथ सिंह जापान के दौरे पर जाएंगे. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके बताया था कि वह 5 से 9 सितंबर तक मंगोलिया और जापान की यात्रा पर रहेंगे. उन्होंने बताया था कि वह टोक्यो में 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता में शामिल होंगे. भारत रक्षा सहयोग के साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को आगे बढ़ाना चाहता है.
'2+2' वार्ता में शामिल होंगे राजनाथ और जयशंकर
विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने जापानी समकक्षों के साथ '2+2' वार्ता में भाग लेने के लिए इस सप्ताह जापान की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान जापानी रक्षा मंत्री यासुकाजू हमदा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी के साथ रणनीतिक वार्ता करेंगे. MEA ने कहा कि भारत-जापान की रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के सम्मान के साझा मूल्यों पर आधारित है.
भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे PM किशिदा
जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने के पांच महीने बाद यह '2+2' वार्ता आयोजित की जा रही है. शिखर सम्मेलन में जापानी पीएम किशिदा ने अगले 5 साल में भारत में 5 ट्रिलियन येन यानी 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की थी.