एक बड़ी कंपनी में काम कर रहे डिलीवरी बॉय ने कंपनी के डेटा से एक महिला का नंबर निकाल लिया. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने महिला को कई भद्दे मैसेज और अपनी अश्लील तस्वीरें भेजीं. महिला का यह भी कहना है कि डिलीवरी बॉय ने उनके घर में भी जबरन घुसने की कोशिश की थी.
ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह भी सामने आया है कि उसने और भी महिलाओं को निशाना बनाया था. आरोपी Evri कंपनी में कार्यरत था. Evri ब्रिटेन की बड़ी पार्सल डिलीवरी कंपनियों में से एक है.
इस डिलीवरी ड्राइवर ने एक महिला का नंबर कंपनी के रिकॉर्ड से निकाल लिया था. इसके बाद उसे कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे. WalesOnline ने ड्राइवर और पीड़िता दोनों ही लोगों के नाम अपनी रिपोर्ट में जाहिर नहीं किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को करीब 10 महीने पहले मैसेज मिलने शुरू हुए थे. इस ड्राइवर ने महिला के यहां पार्सल की डिलीवरी की थी, इस दौरान कई सेक्सुअल कमेंट्स भी किए थे.
महिला ने दावा किया इस ड्राइवर ने उनके घर में घुसने की कोशिश भी की. जिस महिला के साथ ड्राइवर ने यह शर्मनाक हरकत की, वह अपने तीन साल के बेटे और एक कुत्ते के साथ रहती है. महिला ने बताया जो अनुभव उनके साथ बीता, उससे वह बुरी तरह हिल गईं. वह अपने खुद के घर में बेचैनी महसूस करने लगी हैं.
इस बारे में पार्सल कंपनी Evri का बयान भी सामने आया है. कंपनी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कंपनी ने ड्राइवर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.
10 महीने तक किया परेशान
पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला पिछले 10 महीने से चल रहा था. कई मैसेज में तो ड्राइवर ने पीड़िता महिला से कहा कि तुम्हारा शरीर देखकर मेरा दिन बन जाता है, गेट वेल सून. या ये कि तुम बहुत ज्यादा सुंदर हो, मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं.
महिला की पड़ोसियों को भी किया परेशान
महिला ने दावा किया उसके पड़ोसियों के साथ भी ड्राइवर ने ऐसी ही हरकतें की हैं. यह ड्राइवर कई बार वैसे पार्सल लेकर भी किसी के यहां पहुंच जाता था, जो उनके नहीं होते थे. महिला ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने इस उत्पीड़न की जानकारी अपने परिवार के एक सदस्य को दी थी, जो Evri में ही कार्यरत था.