scorecardresearch
 

ट्रंप के आरोपों के बीच काम में जुटे बाइडेन, कहा- पहले दिन कोरोना पर देंगे एक्शन प्लान

ट्रंप की धमकी से इतर राष्ट्रपति पद पर फिर से दावा ठोकते हुए जोए बाइडेन ने कहा है कि हर गुजरते घंटे के साथ ये साफ होता जा रहा है कि रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने जिनमें सभी नस्ल, धर्म, क्षेत्र के लोग शामिल हैं, बदलाव को चुना है. उन्होंने कहा कि आंकड़े ये स्पष्ट दिखाते हैं कि हमलोग इस रेस को जीतने जा रहे हैं. 

Advertisement
X
डेमोक्रेट उम्मीदवार जोए बाइडेन (फोटो- पीटीआई)
डेमोक्रेट उम्मीदवार जोए बाइडेन (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जीत को लेकर बाइडेन पूरी तरह आश्वस्त
  • 'अमेरिकियों ने बदलाव को वोट दिया'
  • हम प्रतिद्वंदी हैं, दुश्मन नहीं- बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में बढ़त बना चुके डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के धमकी भरे अंदाज का जवाब बड़ी गंभीरता से दिया है. बाइडेन ने कहा है कि हम लोग प्रतिद्वंदी हो सकते हैं, लेकिन दुश्मन नहीं हैं, हम लोग अमेरिकन है.  

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन को जबरन राष्ट्रपति पद पर कब्जा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस मामले में अभी तो कानूनी कार्रवाई शुरू ही हुई है. 

ट्रंप की धमकी से इतर राष्ट्रपति पद पर फिर से दावा ठोकते हुए जोए बाइडेन ने कहा है कि हर गुजरते घंटे के साथ ये साफ होता जा रहा है कि रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों ने जिनमें सभी नस्ल, धर्म, क्षेत्र के लोग शामिल हैं, बदलाव को चुना है. उन्होंने कहा कि आंकड़े ये स्पष्ट दिखाते हैं कि हमलोग इस रेस को जीतने जा रहे हैं. 

बाइडेन ने कहा है कि जनता ने हमें कोविड पर एक्शन के लिए जनादेश दिया है, अर्थव्यवस्था पर एक्शन के लिए जनादेश दिया है. हमें जलवायु परिवर्तन और संस्थागत नस्लवाद के खिलाफ काम करने के लिए जनादेश दिया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV   

जीत के प्रति आश्वस्त बाइडेन ने कहा कि डेमोक्रेट्स को इस चुनाव में 300 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के पहले ही दिन वे कोरोना वायरस पर कंट्रोल पाने का एक्शन प्लान बनाने जा रहे हैं. 

अपने समर्थकों को उतेजित न होने का आह्वान करते हुए बाइडेन ने कहा कि इसे कठिन चुनाव के बाद तनाव बहुत ज्यादा होता है, ये बात हमें पता है. लेकिन हमें शांत रहने की जरूरत है. बाइडेन ने कहा कि हमें याद रखना है कि चुनाव का उद्देश्य बिना रुके लड़ाई-झगड़ा ही करना नहीं है.  

ट्रंप खेमे की ओर ओलिव ब्रांच की पेश करते हुए बाइडेन ने कहा कि हमलोग प्रतिद्वंदी जरूर हो सकते हैं, लेकिन हमलोग शत्रु नहीं हैं, हमलोग अमेरिकन हैं. 

 

Advertisement
Advertisement