scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित के लिए लंदन में प्रदर्शन

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित के लिए न्याय की मांग करते हुए लंदन में सैकड़ों लोगों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां पकड़े ये लोग पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.

Advertisement
X

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित के लिए न्याय की मांग करते हुए लंदन में सैकड़ों लोगों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां पकड़े ये लोग पीड़ित के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. इस प्रदर्शन का आयोजन लंदन के मूलनिवासी अल्पसंख्यक महिला अधिकार समूह ‘साउथहाल ब्लैक सिस्टर्स’ ने किया था. प्रदर्शन में विभिन्न पृष्ठभूमि के पुरुष और महिलाएं शामिल थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि नई दिल्ली में गत 16 दिसंबर की रात चलती बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से गैंगरेप कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. 29 दिसंबर को लड़की की सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी.

घटना ने मुझे झकझोर दिया: गुरिंदर चड्ढा
प्रदर्शन में ब्रिटिश एशियाई फिल्म निर्माता गुरिन्दर चड्डा तथा उनके लेखक पति पॉल मायेदा बेर्जेस भी थे. गुरिन्दर ने कहा ‘मैं इसलिए यहां आई हूं क्योंकि इस अपराध ने मुझे गहरे तक हिला दिया है. भारत कई मायनों में बहुत ही अच्छा देश है जहां आम जनता अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाती है, लेकिन जब तक सरकार उनकी उम्मीदें पूरी नहीं करती तब तक लड़ाई पूरी नहीं होगी.’

मध्य लंदन में इंडिया हाऊस के आसपास यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और भीड़ को अनियंत्रित होने से रोकने के लिए पुलिस अधिकारी मौजूद थे. प्रदर्शनकारी ‘वी वान्ट जस्टिस’ और ‘हल्ला बोल’ जैसे नारे लगा रहे थे. तख्तियों पर लिखा था कि भारत सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे. तीन घंटे तक चला यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था.

Advertisement
Advertisement