scorecardresearch
 

सउदी अरब में भारतीय महिला को छह वर्ष से नहीं मिला वेतन

सउदी अरब में पिछले छह वर्ष से बिना वेतन भुगतान के घरेलू सहायिका के तौर पर कार्य करने वाली एक भारतीय महिला को अपने बकाये के भुगतान और देश से निकलने का इंतजार है.

Advertisement
X

सउदी अरब में पिछले छह वर्ष से बिना वेतन भुगतान के घरेलू सहायिका के तौर पर कार्य करने वाली एक भारतीय महिला को अपने बकाये के भुगतान और देश से निकलने का इंतजार है.

Advertisement

केरल के कोल्लम जिले की निवासी शमसुम्मा को एक भर्ती एजेंसी छह वर्ष पहले सउदी अरब लेकर आयी थी और उसे एक घरेलू सहायिका के तौर पर एक परिवार को सौंपा गया था.

भर्ती एजेंसी ने उसका मासिक वेतन 900 सउदी रियाल तय किया था, लेकिन उसे कम करके 700 सउदी रियाल कर दिया गया. चार महीने वेतन देने के बाद उसके नियोक्ता ने उसे वेतन देने से इनकार कर दिया. इसके चलते वह यहां स्थित सरकारी घरेलू सहायिका कल्याण केंद्र में रहने को बाध्य है.
(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement