scorecardresearch
 

गृह मंत्री Denys Monastyrsky की मौत यूक्रेन के लिए तगड़ा झटका, रूस के खिलाफ जंग में निभा रहे थे बड़ी भूमिका

यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की (Denys Monastyrsky) की हादसे में मौत राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि डेनिस के नेतृत्व में यूक्रेन की पुलिस, नेशनल गार्ड और बॉर्डर पेट्रोल के 10 हजार जवान जंग लड़ रहे थे.

Advertisement
X
डेनिस मोनास्टिर्स्की (फोटो-न्यूयॉर्क टाइम्स)
डेनिस मोनास्टिर्स्की (फोटो-न्यूयॉर्क टाइम्स)

पिछले करीब 1 साल से यूक्रेन जंग की मार झेल रहा है. युद्ध की इस त्रासदी के बीच हादसे में वहां के गृहमंत्री की मौत देश के लिए तगड़ा झटका है. एक दिन पहले बुधवार को कीव के नजदीक वह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें यूक्रेन के तीन मंत्रियों सहित 14 लोगों की मौत हुई थी. 

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाले यूक्रेनी गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की (Denys Monastyrsky) इस समय यूक्रेन के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे. डेनिस (42) के नेतृत्व में यूक्रेन की पुलिस, नेशनल गार्ड और बॉर्डर पेट्रोल के 10 हजार जवान जंग लड़ रहे थे. डेनिस यूक्रेन यूक्रेन की राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद के मेंबर भी थे. जंग के समय डेनिस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सख्त संदेश दिया था.

युद्ध के बीच ये हादसा यूक्रेन के लिए किसी झटके से कम नहीं है. यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की जेलेंस्की के पुराने राजनीतिक सहयोगी थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख, किरिलो टिमोशेंको ने कहा कि मंत्री वॉर जोन की यात्रा कर रहे थे, जब उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. यूक्रेन का गृह मंत्रालय रूस से युद्ध के बीच देशभर में पुलिस व्यवस्था को संभाल रहा था. यूक्रेन के नेशनल पुलिस फोर्स के हेड इहोर क्लेमेनको को कार्यकारी गृह मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

रूस और यूक्रेन की जंग शुरू होने के बाद से अब तक मरने वाले लोगों में डेनिस यूक्रेन के सबसे बड़े अधिकारी हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों को स्थापित करने के लिए एक जांच शुरू कर दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जुलाई 2021 में डेनिस को अपना आंतरिक मंत्री (गृहमंत्री) नियुक्त किया था. इसके करीब 6 महीने बाद ही रूस और यूक्रेन की जंग शुरू हो गई. 

भले ही अब तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे यह कहा जा सके कि हेलिकॉप्टर क्रैश एक्सीडेंट के अलावा कुछ और था. लेकिन जिस तरह से दावोस में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बयान दिया, उसके मायने कुछ और ही हैं. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से हेलिकॉप्टर क्रैश पर एक मिनट का मौन रखने के लिए कहा. इसके बाद जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के समय कोई एक्सीडेंट नहीं होता है. ये सभी बिल्कुल युद्ध के परिणाम हैं.

कब और कैसे हुआ हादसा?

18 जनवरी 2023 को हेलिकॉप्टर कीव के बाहरी इलाके ब्रोवेरी में किंडरगार्टन के पास क्रैश हो गया. जब हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, तब बच्चे और स्कूल के कई कर्मचारी वहां मौजूद थे. इनमें से कई की मौत हो गई. शुरुआत में कहा गया था कि हेलिकॉप्टर क्रैश में 18 लोगों की मौत हुई, बाद में मरने वालों का आंकड़ा 14 कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में से 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. हादसे में तीन बच्चों की भी मौत हुई है. 

Advertisement
Advertisement