scorecardresearch
 

अमेरिकी अफसर ने ट्वीट किया हथकड़ियों में जकड़े 104 भारतीयों का Video, लिखा- वापस भेजे गए illegal aliens

यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू. बैंक्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा कि यूएसबीपी और पार्टनर्स ने सफलतापूर्वक अवैध प्रवासियों को भारत भेज दिया है. अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करोगे तो आपको उसका अंजाम भुगतना होगा.

Advertisement
X
अमेरिका ने जारी किया भारतीयों के डिपोर्टेशन का वीडियो
अमेरिका ने जारी किया भारतीयों के डिपोर्टेशन का वीडियो

अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजे गए 104 भारतीयों को लेकर देश-विदेश में मामला गरमाया हुआ है. इसके विरोध में विपक्षी सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच यूएस बॉर्डर पैट्रोल (UBSP) ने अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजे जाने का वीडियो जारी किया है.

Advertisement

यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू. बैंक्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा कि यूएसबीपी और पार्टनर्स ने सफलतापूर्वक अवैध प्रवासियों को भारत भेज दिया है. यह अमेरिका से अब तक की सबसे दूरस्थ फ्लाइट थी. अगर आप अवैध रूप से सीमा पार करोगे तो आपको इसका अंजाम भुगतना होगा.

बता दें कि भारतीयों की इस कदर वापसी पर देश में हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी नेता इसे लेकर संसद में प्रदर्शन कर रहे हैं.  अमेरिका ने जिन अवैध प्रवासी भारतीयों को भेजा है. उनमें से पंजाब से 31, हरियाणा से 30, गुजरात से 27, उत्तर प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 4 और चंडीगढ़ से दो भारतीय हैं. कहा जा रहा है कि भारतीयों को डिपोर्ट करने का खर्चा अमेरिकी सरकार ही उठाएगी. 

Advertisement

भारतीयों के डिपोर्टेशन के बाद अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि अगर आप गैरकानूनी रूप से सीमा पार करेंगे तो आपको वापस भेजा जाएगा. हमारे देश के इमिग्रेशन कानूनों को सख्त करना अमेरिकी की सुरक्षा और हमारे लोगों के हितों के लिए जरूरी है. यह हमारी पॉलिसी है कि हम हरसंभव तरीके से इमिग्रेशन कानूनों को लागू करें.

हालांकि, अभी तक इस मामले में भारत सरकार की ओर से किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है. विदेश मंत्री जयशंकर दोपहर तीन बजे संसद में इस मामले पर बयान देंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement