एक शख्स सिंगल होने की बात इतना दुखी था कि उसने अपना गुप्तांग ही काट लिया. जब दर्द असहनीय हो गया तो वह साइकिल चलाकर इलाज के लिए अस्पताल जा पहुंचा.
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बताया कि वे उसकी मदद नहीं कर सकते और उसे घर जाकर गुप्तांग लाने को कहा ताकि उसका इलाज किया जा सके. जब 26 वर्षीय यांग हू वापस अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने उससे कहा कि अब उसके गुप्तांग को जोड़ना नामुमकिन है क्योंकि उसमे लंबे समय तक खून का प्रवाह नहीं हुआ है.
यांग के दोस्त के मुताबिक वह बहुत दुखी रहता था क्योंकि शहर आने के बावजूद उसकी अब तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. यही नहीं उसे कपड़ा बनाने वाली एक फैक्ट्री में कई घंटों तक काम करना पड़ता था और उसे इस बात का शक था कि उसे कभी किसी महिला से मिलने का मौका नहीं मिलेगा.
वह इतना ज्यादा तनाव में रहने लगा कि 27 अक्टूबर को रात 9:00 बजे जब वह काम से अपने किराए के मकान पर लौटा तो उसने अपना गुप्तांग काटने का फैसला कर लिया क्योंकि उसे लगता था कि अब उसका कोई काम नहीं है और ऐसा करने से उसे गर्लफ्रेंड के खयाल नहीं आएंगे.
वैसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह किसी तरह साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचने में कामयाब रहा. यही नहीं वह गुप्तांग लेने फिर से साइकिल चलाकर घर भी वापस और गया फिर अस्पताल आया.