scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड ना मिलने से दुखी युवक ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट

एक शख्‍स सिंगल होने की बात इतना दुखी था कि उसने अपना गुप्‍तांग ही काट लिया. जब दर्द असहनीय हो गया तो वह साइकिल चलाकर इलाज के लिए अस्‍पताल जा पहुंचा.

Advertisement
X

एक शख्‍स सिंगल होने की बात इतना दुखी था कि उसने अपना गुप्‍तांग ही काट लिया. जब दर्द असहनीय हो गया तो वह साइकिल चलाकर इलाज के लिए अस्‍पताल जा पहुंचा.

Advertisement

अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने उसे बताया कि वे उसकी मदद नहीं कर सकते और उसे घर जाकर गुप्‍तांग लाने को कहा ताकि उसका इलाज किया जा सके. जब 26 वर्षीय यांग हू वापस अस्‍पताल पहुंचा तो डॉक्‍टर ने उससे कहा कि अब उसके गुप्‍तांग को जोड़ना नामुमकिन है क्‍योंकि उसमे लंबे समय तक खून का प्रवाह नहीं हुआ है.

यांग के दोस्‍त के मुताबिक वह बहुत दुखी रहता था क्‍योंकि शहर आने के बावजूद उसकी अब तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. यही नहीं उसे कपड़ा बनाने वाली एक फैक्‍ट्री में कई घंटों तक काम करना पड़ता था और उसे इस बात का शक था कि उसे कभी किसी महिला से मिलने का मौका नहीं मिलेगा.

वह इतना ज्‍यादा तनाव में रहने लगा कि 27 अक्‍टूबर को रात 9:00 बजे जब वह काम से अपने किराए के मकान पर लौटा तो उसने अपना गुप्‍तांग काटने का फैसला कर लिया क्‍योंकि उसे लगता था कि अब उसका कोई काम नहीं है और ऐसा करने से उसे गर्लफ्रेंड के खयाल नहीं आएंगे.

Advertisement

वैसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह किसी तरह साइकिल चलाकर अस्‍पताल पहुंचने में कामयाब रहा. यही नहीं वह गुप्‍तांग लेने फिर से साइकिल चलाकर घर भी वापस और गया फिर अस्‍पताल आया.

Advertisement
Advertisement