इंसान को जब ताकत की बात करनी होती है, तो वह सबसे पहले घोड़े को ही याद करता है. इन बेजुबान घोड़ों के सम्मान में मशीनी ताकत को भी हॉर्स पावर (HP) में नापने का चलन शुरू हुआ. जिस्मानी ताकत बयां करने के लिए भी कंडोम के कवर पर अक्सर घोड़े नजर आ जाते हैं. आज के दौर में इन घोड़ों पर कुछ अलग तरह से खूब मेहरबानी दिखाई जा रही है.
हाल ही में एक सफेद घोड़े की स्टैच्यू की फोटो सामने आई है, जिस पर बवाल मच गया है. कसूर न तो इस घोड़े का है, न ही इसे गढ़ने वाले का. दरअसल, इस घोड़े पर हॉलीवुड सिंगर माइली सायरस सवार हैं. वे घोड़े के रंग से मैच करती अंडरवेयर तो पहनी हुई हैं, पर टॉपलेस हैं. जब टॉपलेस ही हैं, तो यह बताना जरूरी नहीं रह जाता है कि उनके उरोज साफ नजर आ रहे हैं.
माइली ने जान-बूझकर टॉप नहीं पहना या फोटो खिंचवाने की हड़बड़ी में पहनना भूल गईं, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. वैसे उनका एक रीमिक्स आया है 'Adore You' नाम से. इसके कवर पर ही उस सफेद घोड़े की तस्वीर है.
कुछ अरसा पहले एक जीते-जागते, हट्ठे-कट्ठे सफेद घोड़े की तस्वीर आने पर खूब हंगामा बरपा था. उस घोड़े पर एक एक्ट्रेस सवार थीं, पूरी तरह से न्यूड. उस एक्ट्रेस की पहचान शर्लिन चोपड़ा के रूप में की गई थी.