scorecardresearch
 

कोरोना से तबाही के बीच चीन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से हटाया प्रतिबंध, यात्री भी नहीं होंगे क्वारंटीन

चीन सरकार ने लगातार हो रहे विरोध के चलते जीरो कोविड पॉलिसी से छूट दी थी. इसके बाद से चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इतना ही नहीं मौतें भी काफी संख्या में हुई हैं. अस्पताल में बढ़ते मरीज के चलते बेडों की कमी हो गई है. डॉक्टर्स और हेल्थ केयर स्टाफ भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुआ है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

चीन में कोरोना से हाल बेहाल है. जहां चीन में बढ़ रहे कोरोना के केसों के चलते दुनियाभर में चिंता है. तो वहीं दूसरी ओर चीन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने ऐलान किया है कि 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

चीन सरकार ने पिछले दिनों भारी विरोध के चलते जीरो कोविड पॉलिसी से छूट दी थी. इसके बाद से पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को ही कहा है कि चीन आठ जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 'क्वारंटीन' की जरूरत को खत्म कर देगा.

48 घंटे पहले तक की रिपोर्ट अब भी जरूरी

आदेश के मुताबिक बाहर से आने वाले यात्रियों को चीन में घुसने से 48 घंटे पहले तक की PCR टेस्ट रिपोर्ट अब भी दिखानी होगी. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य क्‍वारंटीन कानून के अनुसार, आने वाले यात्रियों और सामानों के खिलाफ संक्रामक रोग क्‍वारंटीन के नियम अमल में नहीं लाए जाएंगे.

चौंकाने वाला दावा

गौरतलब है कि अमेरिका के पब्लिक हेल्थ साइंटिस्ट डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट कर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि पाबंदियां हटने के बाद चीन के अस्पताल पूरी तरह से ओवरलोड हो गए हैं. अगले तीन महीनों के दौरान यह संक्रमण दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा. इससे लाखों लोगों के मरने की संभावना है. यह तो सिर्फ शुरुआत है.

Advertisement

चीन में अचानक हुई कोरोना के मामलों में वृद्धि

उल्लेखनीय है कि चीन से जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में चीन में कोरोना से लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद सोमवार को पहली बार बयान दिया. जिनपिंग ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें बेहतर तरीके से कोरोना से निपटने के लिए एक देशभक्तिपूर्ण हेल्थ कैंपेन शुरू करना चाहिए. कोरोना से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए कम्युनिटी स्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा ताकि लोगों की जिंदगियां बचाई जा सके. 

चीन सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बेहद कड़े प्रतिबंध लागू किए थे. लेकिन अब ये पाबंदियां हटने के बाद चीन में सबसे तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement