खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमलों से बुधवार को ईरान दहल गया. बंदूकधारी आतंकी ईरान की संसद में घुस गए और सांसदों को बंधक बना लिया. संसद पूरी तरह से हथियारबंद आतंकियों के नियंत्रण में थी, लेकिन ईरानी सांसदों ने आतंकियों के आगे घुटने नहीं टेके. आतंकी संसद भवन के अंदर गोलीबारी और बम धमाके कर रहे थे, लेकिन ईरानी सांसद मुस्कुराते हुए सेल्फी खींच रहे थे और कह रहे थे कि संसद की कार्रवाई ठप नहीं हुई है.
Despite ongoing siege on Iran parliament, some lawmakers clicked selfies, saying session wasn't stopped. #IranParliamentAttack v shargh pic.twitter.com/235Mn7q7Zw
— Ehsanullah Amiri (@euamiri) June 7, 2017
बुधवार को आईएसआईएस के आतंकियों ने ईरान की संसद और खुमैन के मकबरे पर हमला किया. इन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि ईरानी संसद में मौजूद सांसदों के चेहरे पर आतंकियों का तनिक भी खौफ नहीं दिखा. वे मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे थे. इन सांसदों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, ईरान के सुरक्षा बल इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर ने आतंकियों को ढेर कर दिया.