कई मशहूर हस्तियों की जासूसी करने के लिए बदनाम जासूस फ्रेड ओटाश की पुरानी फाइलों से सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि उन्होंने चर्चित हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी का सेक्स वीडियो बनाया था. लेकिन उनके सेक्स का ये रिकॉर्डेड टेप कभी नहीं मिला.
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक फाइलों से ये बात सामने आई है कि ओटाश ने इत्तेफाक से मलीबू में केनेडी और मुनरो को रंगरलियां मनाते हुए देख लिया था. हालांकि उस वक्त उनका यह मकसद नहीं था, क्योंकि वह होवार्ड ह्यूग्स की जासूसी में जुटे थे.
मुनरो की जासूसी करने वाले ओटाश का दावा है कि उसने मुनरो की मरते वक्त आवाज भी सुनी थी. मुनरो ने 5 अगस्त, 1962 को खुदकुशी कर ली थी. उस वक्त महज 36 साल की थी. लेकिन जिन परिस्थितियों में मुनरो की मौत हुई थी, उससे साजिश की बू आ रही थी. इसमें जॉन और रॉबर्ट केनेडी का हाथ होने की बात भी सामने आई थी. पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ही वह शख्स थे जिसे मुनरो ने आखिर बार कॉल की थी.
हॉलीवुड रिपोर्ट ने अपनी जासूस बेटी के जरिए इन फाइलों तक पहुंच बनाई. फाइलों से अभिनेता रॉक हडसन की समलैंगिगता, जूडी गार्लैंड और जेम्स डीन से जुड़ी कई चौंकाने वाली जानकारियों का भी पता चला है. ओटाश की 70 साल की उम्र में 1992 में मौत हो गई थी.