मलेशियाई विमान बोइंग 777 बुधवार को मिसाइल हमले का शिकार हुआ. फ्लाइट नंबर MH 17 यूक्रेन-रूस बॉर्डर पर क्रैश हो गया. प्लेन में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई है. इस खबर के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया और जेट एयरवेज को पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे के निर्देश दिए हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि उड्डयन विनियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक एयर इंडिया और जेट एयरवेज को निर्देश दिया है कि वे यूरोप और उत्तर अमेरिका के लिए जाने के दौरान यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरने से बचें.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया यूक्रेन जैसे संघर्ष क्षेत्र के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से बचने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय हिदायत का पालन करेगा. गौरतलब है कि रूस की सीमा के पास पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में एक मलेशियाई विमान को मार गिराए जाने के बाद उसमें सवार सभी 295 लोग मारे गए.
मलेशियाई एयरलाइंस बोइंग 777 एमर्स्टडम से कुआलंपुर जा रहा था, जिसमें 280 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य थे.