scorecardresearch
 

ढाका अटैक: हमलावरों में शामिल था सत्ताधारी आवामी लीग के नेता का बेटा

बांग्लादेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपमहासचिव एसएम इम्तियाज खान बाबुल का बेटा रोहन इब्ने इम्तियाज की पहचान हमलावरों में से एक के रूप में हुई है. पहचान पार्टी के ही एक अन्य नेता ने की है.

Advertisement
X
ढाका के रेस्टोरेंट पर हुआ था हमला
ढाका के रेस्टोरेंट पर हुआ था हमला

Advertisement

बांग्लादेश के सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक वरिष्ठ नेता का बेटा भी ढाका के रेस्टोरेंट पर हुए आतंकवादी हमले के सात हमलावरों में शामिल हो सकता है. मीडिया में रविवार को आई खबरों में ऐसी आशंका जताई गई है.इस घटना में हमलावरों ने 20 लोगों की हत्या कर दी थी.

पार्टी के ही एक नेता ने की बाबुल के बेटे की पहचान
'बीडी न्यूज' की खबर के मुताबिक पार्टी की ढाका शाखा के नेता और बांग्लादेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपमहासचिव एसएम इम्तियाज खान बाबुल का बेटा रोहन इब्ने इम्तियाज की पहचान हमलावरों में से एक के रूप में हुई है. पहचान पार्टी के ही एक अन्य नेता ने की है. बाबुल ने इस साल चार जनवरी में अपने बेटे के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

बीडी न्यूज ने फिलहाल आवामी लीग की ढाका शहर की निष्क्रिय इकाई के उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी के हवाले से लिखा है, 'मीडिया और फेसबुक पर तस्वीरें आने के बाद हमने उसकी (रोहन) पहचान इम्तियाज बाबुल के बेटे के रूप में की है.' रोहन ने ढाका के अमीर परिवारों में पसंद किए जाने वाले स्कूल 'स्कूलास्टिका' से ए-लेवेल किया है. उसकी मां इसी स्कूल में टीचर हैं.

Advertisement

उसके पूर्व सहपाठियों ने रोहन के माता-पिता के साथ उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है, वहीं निगरानी संस्था एसआईटीई इंटेलिजेंस ने ट्विटर पर तस्वीर डाली है. संस्था द्वारा डाली गई तस्वीर कथित रूप से इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी हमलावरों की तस्वीर है. सेना का कहना है कि ढाका के रेस्टोरेंट पर हुए हमले और अभियान के दौरान छह हमलावर मारे गए हैं. पुलिस ने बाद में पांच शवों की तस्वीरें जारी कीं, जो उनके अनुसार हमलावर थे.

हालांकि रिश्तेदारों का कहना है कि इनमें रोहन की तस्वीर नहीं है. एसआईटीई द्वारा दिए गए नाम या तस्वीरों में भी रोहन का जिक्र नहीं है. एसआईटीई ने पांच हमलावरों की पहचान अबु उमर, अबु सलाम, अबु रहीम, अबु मुस्लिम और अबु मुहरिब अल-बंगाली के रूप में की है.

पुलिस ने जो नाम बताए हैं वो आकाश, बिकास, डॉन, बधोन और रिपन हैं. पुलिस महानिरीक्षक एकेएम शहीदुल हक ने रविवार को मीडिया से कहा कि पांच हमलावर आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ वक्त से इनकी तलाश थी.

चौधरी कहना है कि सोशल मीडिया पर रोहन की तस्वीरें आने के बाद से वे बाबुल से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. बाबुल द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, 20 वर्षीय रोहन बीआरएसी विश्वविद्यालय का छात्र था. ऐसा कहा जा रहा है कि बाबुल 25 दिसंबर 2015 को अपनी पत्नी का इलाज कराने भारत गए और 30 दिसंबर को ढाका से उन्हें सूचना दी गई कि रोहन घर वापस नहीं लौटा है.

Advertisement
Advertisement