scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच तनाव घटाने का सही तरीका वार्ता: अमेरिका

अमेरिका ने कहा कि खास कर नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के संदर्भ में भारत पाकिस्तान के बीच मतभेदों के समाधान का सही तरीका वार्ता ही है.

Advertisement
X
विक्टोरिया नूलैंड
विक्टोरिया नूलैंड

अमेरिका ने कहा कि खास कर नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के संदर्भ में भारत पाकिस्तान के बीच मतभेदों के समाधान का सही तरीका वार्ता ही है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर भारत पाकिस्तान के बीच किसी भी और उन सभी माध्यमों से बातचीत के पक्ष में हैं जिन्हें दोनों सरकारें उचित समझती हैं. यह इसके माध्यम से काम करने का सही तरीका है.’

उन्होंने कहा, ‘हम पिछले 24 घंटे में यह देख कर खुश हैं कि दोनों सरकारों ने वार्ता के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है. आगे बढ़ने का यह सही तरीका है और हम इसका समर्थन करते हैं.’

नुलैंड ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर हिंसा की घटनाओं को लेकर हम चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान सरकारें स्थिति को शांत करने के लिए सीधी बातचीत कर रही हैं जिससे हम उत्साहित हैं.'

करीब 742 किमी लंबी नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाओं के चलते बीते दस दिन में दो भारतीय और तीन पाकिस्तानी सैनिकों की जान जा चुकी है.

Advertisement

पाकिस्तान के अंदरूनी घटनाक्रम के बारे में नुलैंड ने कहा कि इसका फैसला इस्लामाबाद को ही करना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement