पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान के निकाह की खबर एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इमरान ने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
ऐसी ही खबरें पिछले साल नवंबर में भी आई थीं कि इमरान खान और रेहाम ने निकाह कर लिया है, हालांकि इमरान खान ने तब इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि यह महज अफवाह है.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर इमरान के निकाह की चर्चा हो रही है लेकिन उनकी तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है. खबरों की माने तो पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश जर्नलिस्ट रेहाम खान से उन्होंने निकाह कर लिया है. रेहाम इन दिनों डॉन चैनल के साथ काम कर रही हैं.
इमरान खान की पहली पत्नी का नाम जमीना खान है, 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. इमरान और जमीना के दो बच्चे सुलेमान और कासिम हैं.