उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पूर्व प्रेमिका ह्योन सोल वोल को मशीन गन से भून दिया गया है. ह्योन पर पॉर्न वीडियोज में काम करने का आरोप था.
देश के मशहूर रॉक बैंड उनहांसू ऑर्केस्ट्रा की गायक ह्योन सोंग वोल को 11 अन्य गायक कलाकारों के साथ 20 अगस्त को सरेआम बंदूकधारियों ने गोली मार दी. इन सभी को पॉर्नोग्राफी के आरोप में 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
खबर के मुताबिक पॉप ग्रुप के सदस्यों को एक लाइन में खड़ा कर मशीनगन से भून दिया गया. इतना ही नहीं, इस दौरान सभी के परिवार के सदस्यों को यह भयानक मंजर देखने के लिए भी मजबूर किया गया. बताया जा रहा है कि किम जोंग की पत्नी भी इस म्यूजिक बैंड का हिस्सा थीं इसलिए हो सकता है कि इस सजा के पीछे पत्नी का हाथ हो.
करीब 10 सालों तक ह्योन और किम जोंग का रिश्ता चला. उनके पिता किम जोंग इल इस रिश्ते से नाखुश थे और उन्होंने इसे तोड़ने का आदेश दे दिया था. इसके बाद ह्योन ने सेना के वरिष्ठ अधिकारी से शादी कर ली. दोनों का एक बच्चा भी है. माना जाता है कि शादी के बाद भी ह्योन और जोंगे के रिश्ते थे. यह भी माना जा रहा है कि किम की पत्नी राई को इस पर आपत्ति थी.
ह्योन और उसके साथियों पर म्यूजिक वीडियो में सेक्स एक्ट करते हुए सीन फिल्माए जाने का आरोप है. इसके अलावा उन पर बाइबिल की प्रतियां रखने का भी आरोप था. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में बाइबिल प्रतिबंधित है.
28 वर्षीय ह्योन पर कोई ट्रायल नहीं चला और उन्हें उनके साथियों के साथ कतार में खड़ा कर मौत के घाट उतार दिया गया. इतना ही उनके परिवारवालों को भी यह सब देखने पर मजबूर किया गया.
हालांकि उत्तर कोरिया बाहरी दुनिया से ज्यादा संपर्क नहीं रखता है, इसलिए शायद ही कभी ह्योन की मिली सजा-ए-मौत के कारणों का खुलासा हो सके. लेकिन कोरिया मामलों के जापानी विशेषज्ञ प्रोफेसर तोशीमित्सु शिगेमुरा का कहना है कि सिर्फ पॉर्नोग्राफ वीडियो बनाने के लिए मौत के घाट उतार देने की बात हजम नहीं होती है. इसके लिए उन्हें लंबे समय तक जेल में भी डाला जा सकता था.
उनका कहना है कि किम जोंग की पत्नी भी इस म्यूजिक बैंड का हिस्सा थीं इसलिए हो सकता है कि इस सजा के पीछे पत्नी का हाथ हो.