scorecardresearch
 

टीवी प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की मौत, ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में हुआ हादसा

टीवी प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की एक्सीडेंट में मौत हो गई, यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे थे और उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इसी जगह पर 2016 में भी उनका भयानक हादसा हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.

Advertisement
X
टेलीविजन प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की  मौत (फाइल फोटो)
टेलीविजन प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की मौत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैक्सीमसल के फाउंडर जेफ की मौत
  • टीवी प्रेजेंटर भी थे जेफ आइजनबर्ग
  • ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड के दौरान हादसा

स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन कंपनी मैक्सीमसल के अरबपति फाउंडर और टेलीविजन प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे थे और उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इसी जगह पर 2016 में भी उनका भयानक हादसा हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बचे थे और उनकी 11 हड्डियां टूट गईं थीं. 

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वही जगह है जहां टीवी प्रेजेंटर रिचर्ड हैमंड भी 2006 में बीबीसी के एक कार्यक्रम की फिल्मिंग के दौरान भीषण दुर्घटना का शिकार हुए थे. यह जगह है यूनाइटेड किंगडम की नॉर्थ यार्कशायर का एयरफील्ड. 

टेलीविजन प्रेजेंटर जेफ आइजनबर्ग की मौत 

जेफ आइजनबर्ग एक जाने माने टीवी प्रेजेंटर भी थे उन्होंने आईटीवी के लिए स्पीड फ्रीक्स नाम का एक शो बनाया था जो पिछले साल ब्रॉडकास्ट हुआ था. उन्हें स्पीड का इतना शौक था कि उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. नॉर्थ हैम्पशायर पुलिस का कहना है कि ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसमें मौके पर ही आइजनबर्ग मौत हो गई. 

गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हादसा 

बीबीसी के मुताबिक मोटरस्पोर्ट यूके के एक बयान में कहा गया है कि ''एलविंगटन एयरफील्ड में शुक्रवार को, जेफ स्ट्रेटलाइनर्स लिमिटेड, यूकेटीए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पोर्श 911 टर्बो एस में ब्रिटिश लैंड स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. अचानक उनकी गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन जब तक बहुत दे हो चुकी थी. जेफ अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए.

Advertisement

पुलिस और मोटो यूके ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेफ आइजनबर्ग की जिंदगी किसी प्रेरणा से कम नहीं थी. 15 साल की उम्र में स्कूल  छोड़ने के बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की इसके बाद साल 1995 में मैक्सीमसल की स्थाना की. 


 

Advertisement
Advertisement