लड़ते-लड़ते जान गंवाने वाले दो डायनासोर के अच्छी तरह संरक्षित कर रखे गए जीवाश्मों की नीलामी से 70 लाख डॉलर से 90 लाख डॉलर की रकम मिलने की उम्मीद है. यह नीलामी इस साल के आखिर में होगी.
जिन दो डायनासोर के ये जीवाश्म हैं उनमें से एक मांसाहारी और दूसरा शाकाहारी था. दोनों जीवाश्मों को वर्ष 2006 में मोंटाना के हेल क्रीक में एक साथ संरक्षित कर रखा गया था.
शिकारी और शिकार के बीच संघर्ष को दर्शाने वाले इन जीवाश्मों को ‘डुएलिंग डाइनोज’ नाम दिया गया है. यह दोनों जीवाश्म डायनासोर की प्रजातियों क्रमश: नैनोटायरेनस लैन्सेन्सिस और कैस्मोसॉरिन सेराटोप्सियन के हैं.
इन जीवाश्मों की नीलामी बोनहैम्स नीलामीघर द्वारा 19 नवंबर को न्यूयार्क में की जाएगी.