scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर हमले का खामियाजा, रूस की सरकार पर अमेरिका का सीधा एक्शन, पुतिन-आर्मी चीफ की संपत्ति फ्रीज

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अब दुनियाभर में इसकी आलोचना हो रही है. इसे लेकर यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बाद अमेरिका भी एक्शन मोड में आ गया है. लिहाजा बाइडेन प्रशासन की ओर से ऐलान किया गया है कि वह भी अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव की संपत्ति फ्रीज करेगा.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूरोपीय संघ भी लगा चुका है पाबंदी
  • ब्रिटेन ने भी पैकेज पर लगाई रोक

Russia-Ukraine War: Russia-Ukraine War: यूरोपीय संघ (European Union) और ब्रिटेन (Britain) की ओर से रूस पर लगाई गई पाबंदियों के बाद अब अमेरिका भी एक्शन मोड में आ गया है. लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने ऐलान किया है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) और आर्मी चीफ की संपत्तियों को जब्त (freeze) कर दी है. 

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने के एवज में रूस को इसका खामियाजा भुगतना होगा. क्योंकि रूस के इस बेवजह हमले की वजह से यूक्रेन के लोग संकट का सामना कर रहे हैं. इसकी रूसी सरकार को एक गंभीर आर्थिक और राजनयिक कीमत चुकाएगी.

इन लोगों की संपत्ति फ्रीज की


अमेरिकी विदेश ब्लिंकन ने कहा कि हम रूसी राष्ट्रपति पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, उप रक्षा मंत्री और रूसी संघ के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ प्रमुख वालेरी गेरासिमोव की संपत्ति फ्रीज कर रहे हैं.

रूस ने हमारी कोशिशों पर अमल नहीं किया


ब्लिंकन ने कहा कि हमने बेवजह के युद्ध औऱ मानवीय क्षति को रोकने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और हमारे सहयोगियों की कोशिशों पर किसी भी तरह का अमल नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे ट्रेजरी विभाग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव पर पाबंदी लगाने की बात कही है. इसके साथ ही शोइगु और गेरासिमोव को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. 

Advertisement

भविष्य में और भी पाबंदियां लगाएंगे


बता दें कि US ट्रेजरी ने पहले ही रूसी सुरक्षा परिषद के 11 मेंबर्स को लिस्टेड किया था. जबकि अब रूसी सुरक्षा परिषद के 3 और सदस्यों पर भी पाबंदी लगाई है. अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ इस युद्ध को खत्म नहीं करता तो हम भविष्य में और अधिक लोगों की संपत्ति फ्रीज करने पर फैसला लेंगे.

यूरोपीय संघ ने भी लगाए प्रतिबंध


अमेरिका की घोषणा से पहले यूरोपीय संघ (EU) की ओर से कहा गया था कि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है. इसके कारण उन्होंने रूस पर कड़ी पाबंदियों का लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव के खिलाफ एक्शन लेते हुए संपत्ति फ्रीज करने के लिए मंजूरी दे दी है. लिहाजा एक बड़े पैकेज पर रोक लगाई जाएगी.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ये कहा था 


वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार को ही रूस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने भी NATO नेताओं से कहा था कि वह भी पुतिन और लावरोव के खिलाफ कड़ी पाबंदियां लगाएंगे. 

सीधी कार्रवाई सरीखा है फैसला


एजेंसी के मुताबिक ये साफ नहीं है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन औऱ विदेश मंत्री लावरोव समेत दूसरे लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला कितना प्रभावी होगा, लेकिन रूसी राष्ट्रपति को प्रभावित करने वाली सीधी कार्रवाई को चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement