अमेरिका में 84 प्रतिशत महिलाएं मानती हैं कि समान कार्य के लिए उन्हें पुरुषों की तुलना में कम वेतन दिया जाता है. वहीं 35 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे कार्यस्थल पर भेदभाव का सामना करती हैं.
अमेरिकी अखबार 'वाल स्ट्रीट जर्नल' और एनबीसी न्यूज के एक सर्वेक्षण में ये तथ्य उजागर हुए हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल दो-तिहाई पुरुष इस राय से सहमत नजर आए.
श्रम मंत्रालय के आंकड़ों का जिक्र करते हुए वाल स्ट्रीट ने कहा कि पुरुषों के समान पूरे दिन काम करने वाली महिलाएं पुरुषों को रोजाना मिलने वाले पारिश्रमिक का लगभग 79 प्रतिशत एक साप्ताह में कमा पाती हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेंस पॉलिसी रिसर्च ने पाया कि लगभग हर तरह के पेशे में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को औसतन कम भुगतान किया जाता है. सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, 10 महिलाओं में 4 से अधिक ने कहा कि कार्यस्थलों पर वे लैंगिक भेदभाव का सामना करती हैं.
पब्लिक ओपिनियन स्ट्रेटजी एंड हार्ट रिसर्च ने पांच से आठ अप्रैल के बीच पूरे राष्ट्र में 1,000 वयस्कों का साक्षात्कार किया. इस अध्ययन में कमोबेश 3.1 फीसदी त्रुटि की गुंजाइश है.