ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर स्विट्जरलैंड के मॉनट्रियक्स में दूसरी बार बातचीत 5 मार्च को होनी तय हुई है. यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से जेनेवा में जारी एक बयान के मुताबिक दुनिया की छह महाशक्तियों और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर स्विट्जरलैंड के मॉनट्रियक्स में पांच मार्च को दोबारा बातचीत शुरू होगी. यूरोपीय संघ की राजनीतिक निदेशक हेल्गा स्किम्ड ईरान और पी5+1 (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस चीन और जर्मनी) के बीच सोमवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा कि यूरोपीय संघ सही ढंग से बातचीत करने के लिए हर कोशिश कर रहा है और हम इस अच्छे समझौते के अवसर को नहीं गंवा सकते.
इससे पहले ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पिछली वार्ता 21-23 फरवरी को जेनेवा में हुई थी. चीनी प्रतिनिधि वांग कुन ने इस वार्ता की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छे माहौल में व्यवहारिक रूप से हुई थी.
ईरान और विश्व की महाशक्तियों ने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की दोबारा शुरुआत 2013 में की थी. इस साल नवंबर में दोनों पक्षों के बीच अंतरिम समझौता हुआ था. इसमे ईरान ने कुछ महत्वपूर्ण परमाणु गतिविधियों को इस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के बदले में रोकने की बात कही थी. हालांकि साथ ही यह भी कहा था कि वार्ता के लिए तय दो अवधि में सफल न हो पाने पर नवंबर 2014 में मध्यस्थता करने की अवधि सात महीने के लिए बढ़ा दी गई थी.
- इनपुट IANS