आतंकवादी संगठन आईएसआईएस अब छोटे-छोटे बच्चों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है. संगठन ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक पिता अपने दुधमुंहे बच्चे को कटे सिर से फुटबॉल खेलवाता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि मिलिट्री कैंप पहने यह शख्स इस्लामिक स्टेट का एक समर्थक है. तस्वीर में यह शख्स मुस्कराते हुए नजर आ रहा है.
बता दें कि आईएसआईएस के सीरियाई कार्यकर्ताओं के समूह 'Raqqa is Being Slaughtered Silently' द्वारा 'मिनी स्कूल ऑफ जिहाद' की तस्वीरें पोस्ट करने के कुछ ही घंटों बाद ही ये नई तस्वीरें सामने आई हैं.
'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीर कुछ दिन पुरानी है. इसमें मासूम जिस सिर से अनजाने में फुटबॉल खेलते दिखाया गया, वह उस कैदी की हो सकती है, जिसका आईएसआईएस आतंकियों ने सरेआम सिर कलम कर दिया था. हालांकि, सिर इस कदर बिगड़ चुका है कि जानकारों को इसके बारे में सही अनुमान लगा पाना मुश्किल हो रहा है. उनके मुताबिक, शख्स की नृशंस हत्या करने से पहले आतंकियों ने उसके सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया होगा.