ऑस्ट्रेलिया के बर्गेनलैंड इलाके में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कब्रिस्तान से इंसानों के कंकाल चुराकर अपने घर में सजाता था. इस सनकी आदमी को अपने घर में म्यूजियम बनाने का शौक चर्राया था और उसके लिए वह ऐसा करता था. पुलिस को उसके घर से 56 इंसानी खोपड़ी और 55 हड्डियां मिली हैं.इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने चर्च के नियंत्रण वाले कब्रिस्तान को हड्डियां लौटा दी हैं.
पुलिस की निगाह में यह शख्स तब आया, जब उसने स्थानीय मार्केट में तीन खोपड़ी और दो जांघ की हड्डियां बेचने की कोशिश की. मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैंने अपने 37 साल के करियर में ऐसा कभी नहीं देखा, सुना.मगर इस धरती पर कुछ भी मुमकिन है.
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सनकी आदमी सिर्फ कमाई के लिए ऐसा करता था या उसे कोई मानसिक बीमारी भी है.