scorecardresearch
 

सेक्स के दौरान लिया दूसरे मर्द का नाम, तो डीजे ने किया मंगेतर का मर्डर

एक रेडियो स्टेशन में बतौर डीजे काम करने वाला शख्स हत्यारा बन गया. वजह, सेक्स के दौरान उसकी मंगेतर ने किसी दूसरे शख्स का नाम बुदबुदाना शुरू कर दिया. इतना सुनते ही डीजे गुस्से से पागल हो गया और चाकुओं से गोदकर अपनी मंगेतर को मार डाला.

Advertisement
X

एक रेडियो स्टेशन में बतौर डीजे काम करने वाला शख्स हत्यारा बन गया. वजह, सेक्स के दौरान उसकी मंगेतर ने किसी दूसरे शख्स का नाम बुदबुदाना शुरू कर दिया. इतना सुनते ही डीजे गुस्से से पागल हो गया और चाकुओं से गोदकर अपनी मंगेतर को मार डाला.

Advertisement

फिर उसने क्राइम सीन की ऐसी स्थिति कर दी गोया किसी तीसरे ने उन दोनों पर हमला किया हो. मगर पुलिस ने उसकी हरकत पकड़ ली. इस मामले के तमाम ब्यौरे कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आने लगे तब आरोपी ने हत्या की वजह का जिक्र किया.

इंग्लैंड का ज्यॉफ पेशे से डीजे था. उसकी उम्र है 52 साल. उस पर अपनी मंगेतर 44 साल की डेनिस को मारने का आरोप है. इस मामले का सबसे बड़ा गवाह है डेनिस का 16 साल का बेटा रेयान. उसने ही इन दोनों को खून से सनी हालत में देखा था और फिर पुलिस-एंबुलेंस बुलाई थी.

कोर्ट में पूछताछ के दौरान ज्यॉफ ने कहा कि सेक्स के दौरान डेनिस ने मुझे पॉल के नाम से पुकारा. ज्यॉफ को लगा कि उसका किसी पॉल नाम के बंदे के साथ अफेयर चल रहा है. डेनिस के स्कूल में पॉल नाम का एक क्लासमेट था. ज्यॉफ ने ये सारे सिरे खुद से जोड़कर निष्कर्ष निकाला कि उसकी मंगेतर बेवफा है. बस तभी से उसका शक यकीन में बदलने लगा और उनका 10 साल का रिश्ता तार तार हो गया.

Advertisement

रोजी रोटी के मोर्चे पर भी ज्यॉफ कमजोर पड़ने लगा था. एफएम पर उसका मॉर्निंग शो खराब वित्तीय हालत से जूझ रहा था. उसने पैसे कमाने के लिए ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर जैसे काम भी किए. इस दौरान डेनिस ने अपने दोस्तों को बताया कि ज्यॉफ इन दिनों गुस्से से भरा रहता है और चीजों पर जबरन नियंत्रण साबित करने की कोशिश करता है. उसके दिमाग में मुझे किसी और आदमी के साथ सेक्स करते देखने की फंतासी आने लगी थी.

फिर डेनिस ने एक सहेली के सामने यह बात मानी कि ज्यॉफ की इस फंतासी के फेर में उसे किसी और के साथ सोना पड़ा. डेनिस ने इसके बाद ज्यॉफ को बताया कि मुझे इस काम में कतई मजा नहीं आया. मगर ज्यॉफ ने उस आदमी से कहा कि डेनिस उससे फिर से मिलने के लिए बेकरार है.

इन सारी सनक भरी हरकतों के बाद मर्डर से दो रोज पहले ज्यॉफ ने एक खास किस्म की सर्च शुरू की. वह सर्च बॉक्स में लिखता, 'मैंने अपनी बीवी को सेक्स करते हुए पकड़ लिया' और फिर जो नतीजे आते, उन्हें देखता-पढ़ता रहता.

इसके दो दिन बाद उसने डेनिस को फोन का इस्तेमाल करते देखा. उसने किसी को टेक्स्ट मैसेज भेजा था. ज्यॉफ को लगता था कि डेनिस अपने सीक्रेट लवर्स के नंबर फर्जी नामों के साथ फोन में सेव करती है. इस बात पर तकरार बढ़ी और ज्यॉफ ने डेनिस पर चाकुओं से हमला बोल दिया. फिर उसने इसे लूट का मामला दिखाने के लिए खुद पर ही कुछ हल्के फुल्के वार कर लिए और चीखते हुए बेहोश होने का नाटक करने लगा.

Advertisement

जब मेडिकल स्टाफ ने दोनों की जांच की, तो शुरुआती दौर में ही साफ हो गया कि डेनिस को गहरे जख्म थे और ज्यॉफ को सिर्फ कुछ ऊपरी कट थे.

जांच के शुरुआती दौर में ज्यॉफ ने कहा कि मुझे एमनीशिया नाम की दिमागी बीमारी है. इस बीमारी में आदमी भूल जाता है कि उसने क्या किया. लेकिन आखिरकार उसने गुनाह कबूल कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement