scorecardresearch
 

अपने 7 सैनिकों के मारे जाने से बौखलाए नवाज शरीफ, कहा- हमें डराया नहीं जा सकता

शरीफ का ये बयान पाकिस्तानी सेना के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने भिंबर सेक्टर में LOC पर अपने 7 सैनिकों के भारतीय फायरिंग में मारे जाने की बात कबूली थी.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश भारत की ओर से अपनाई जा रही रणनीतियों के दबाव में नहीं आएगा. शरीफ ने कहा कि हमारे संयम को हमारी कमजोरी समझने की कोई भूल ना करे. शरीफ के मुताबिक पाकिस्तान किसी भी हमले का माकूल जवाब देने मे पूरी तरह सक्षम है.

शरीफ का ये बयान पाकिस्तानी सेना के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने भिंबर सेक्टर में LOC पर अपने 7 सैनिकों के भारतीय फायरिंग में मारे जाने की बात कबूली थी.

शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता. हम अपनी जमीन की किसी भी हमले से रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं.'

संयम से काम ले रहा पाकिस्तान
शरीफ ने LOC पर ताजा स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ ने कहा कि भारतीय फायरिंग को देखते हुए पाकिस्तान 'अधिकतम संयम' से काम ले रहा है लेकिन इसे हमारी कमजोरी समझने की भूल ना की जाए.

Advertisement

शरीफ ने भारतीय फायरिंग में पाक सेना के 7 जवानों के मारे जाने पर शोक जताया. शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र से अपील में कहा कि वो LOC पर सीजफायर उल्लंघन का संज्ञान ले. शरीफ ने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाएं गोलीबारी की पहल कभी नहीं करती लेकिन किसी भी आक्रामक गतिविधि का माकूल जवाब देने में भी पीछे नहीं रहतीं.

Advertisement
Advertisement