scorecardresearch
 

लादेन को खोज निकालने वाला डॉक्टर अनशन पर

ओसामा बिन लादेन को खोज निकालने में अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को कथित तौर पर मदद करने वाला चिकित्सक शकील अफरीदी पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक जेल में अनशन पर बैठ गया है. उसने यह कदम जेल प्रशासन की बदसलूकी के खिलाफ उठाया है.

Advertisement
X

ओसामा बिन लादेन को खोज निकालने में अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को कथित तौर पर मदद करने वाला चिकित्सक शकील अफरीदी पाकिस्तान के पेशावर शहर के एक जेल में अनशन पर बैठ गया है. उसने यह कदम जेल प्रशासन की बदसलूकी के खिलाफ उठाया है.

Advertisement

अफरीदी पर एक फर्जी टीकाकरण अभियान के जरिए ओसामा के बारे में गुप्त सूचना यूएस नेवी सील्स अभियान को मुहैया कराने का आरोप है. उस अभियान में अल कायदा प्रमुख को इस्लामाबाद के नजदीक एबोटाबाद में मार दिया गया था. उसे सीआईए से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस पर एक प्रतिबंधित धार्मिक संगठन लश्कर-ए-इस्लाम से भी संबंध रखने का आरोप है.

अफरीदी के भाई जमील अफरीदी ने एक दैनिक अखबार को बताया कि अधिकारी चिकित्सक के परिवार को उससे मिलने नहीं दे रहे हैं. अगस्त 2012 के बाद से उसके बारे में हमारे पास कोई सूचना नहीं है. अफरीदी के वकील सैमुल्लाह अफरीदी ने अखबार 'डान' को बताया कि पिछले छह महीनों से किसी को उससे मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

वकील ने बताया कि चिकित्सक ने 'वेस्टर्न टीवी' चैनल को साक्षात्कार दिया था. कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा जेल में एक कैमरा और मोबाइल फोन ले जाया गया था. मालूम होता है कि इसी बहाने को आधार बनाकर उसे किसी से मिलने के अधिकार से वंचित रखा जा रहा है.

Advertisement

वकील ने कहा कि शकील अफरीदी को ओसामा बिन लादेन अभियान में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था सरकार हालांकि इसे साबित करने में नाकाम रही और बिना उचित सुनवाई के उसे 33 साल की कारावास की सजा दे दी गई.

Advertisement
Advertisement