scorecardresearch
 

ओसामा का पता लगाने में मददगार डॉक्टर 'हीरो' नहीं: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि ओसामा बिन-लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी कोई हीरो नहीं है और उसका भविष्य पाकिस्तानी अदालत तय करेगी.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि ओसामा बिन-लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी कोई हीरो नहीं है और उसका भविष्य अदालत तय करेगी.

Advertisement

विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि अफरीदी 'आपराधिक गतिविधियों' में शामिल था और उसने देश का कानून तोड़ा है.

सबूत मिलने पर सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा पाक
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजूदा अमेरिका यात्रा पर वाशिंगटन में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलानी ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका से यह भी कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा प्रतिबंधित संगठन है और पुख्ता सबूत मिलने पर उसके संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.

अफरीदी की रिहाई की मांग अमेरिकी सदन की समिति और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक के दौरान उठी थी. प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री इस्हाक डार, जिलानी और विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज शामिल थे.

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों, असैन्य परमाणु कार्यक्रम, ड्रोन हमले, उर्जा संकट, शैक्षणिक सुधार, क्षेत्रीय स्थिरता और व्यापार के मुद्दे पर बातचीत हुई है.

संबंधित खबरें
ओसामा की शान में 'व्हाइट विडो' की कविता

देखें कहां और कैसे मारा गया ओसामा बिन लादेन

ओसामा की बीवी ने की गद्दारी?

बीवियों-बेटियों ने बताया, कैसे मरा लादेन

2002 में ही पकड़ा जाता लादेन, अगर...

Advertisement
Advertisement