scorecardresearch
 

क्या 'घर वापसी'करने जा रहे हैं नवाज शरीफ? पाकिस्तान लौटने की अटकलों के बीच आया बड़ा बयान

नवाज शरीफ जल्द ही ब्रिटेन से पाकिस्तान में वापसी कर सकते हैं. पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों से पहले नवाज की वतन वापसी हो सकती है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नवाज के आने की अटकलों पर कहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें ट्रैवल करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
नवाज शरीफ (File Photo)
नवाज शरीफ (File Photo)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ जल्द ही लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं. पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 9 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव से पहले नवाज शरीफ की वापसी हो सकती है. इन कयासों को और ज्यादा बल इसलिए भी मिल गया है, क्योंकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लंदन के डॉक्टरों ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान जाने के लिए यात्रा करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

पाकिस्तान मीडिया आउटलेट जियो न्यूज के कार्यक्रम 'कैपिल टॉक' में एक किस्से को याद करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि एक बार इमरान खान ने नवाज शरीफ की पार्टी का साथ देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. तब दोनों ही दल पाकिस्तान में न्यायपालिका की बहाली के लिए अभियान चला रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि नवाज शरीफ किसी विचारधार से ग्रसित नहीं हैं.

ख्वाजा आसिफ ने इमरान के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने सेना प्रमुख पर चुनावों में PMLN की मदद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ये सरासर झूठ है. आसिफ ने आगे कहा कि हमारी पार्टी PMLN और बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली PPP को 9 राजनीतिक दलों के गठबंधन के साथ आगामी चुनाव लड़ना चाहिए. 

इससे पहले भी कई मौकों पर नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की बातें उनकी पार्टी के बड़े नेता कह चुके हैं. हालांकि, अब तक उनके लौटने की कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव के पहले नवाज पाकिस्तान लौट सकते हैं. इससे पहेल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता और शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री अयाज सादिक ने भी नवाज के लौटने की बात कही थी.

Advertisement

2018 में सुनाई गई थी 7 साल की जेल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 2018 में एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया था. पाकिस्तान की भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार केस में सात साल जेल की सजा सुनाई थी. जबकि शरीफ को कुल 11 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं एवेनफील्ड संपत्ति विवाद मामले में 80 लाख का जुर्माना लगाया गया था.हालांकि बाद में 2019 में लाहौर उच्च न्यायालय ने नवाज शरीफ की सजा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विदेश जाने की अनुमित दी गई थी.

2019 में शरीफ को दी थी अनुमति

साल 2019 में लाहौर हाई कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित करने के बाद उन्हें चिकित्सा के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी. 'पंजाब के शेर' के रूप में जाने जाने वाले शरीफ राजनीतिक रूप से अस्थिर पाकिस्तान में रिकॉर्ड तीन बार प्रधानमंत्री बने. उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक देश के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवार और सत्तारूढ़ PML-N पार्टी का नेतृत्व किया.

Advertisement
Advertisement