अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) क्या कैंसर के मरीज हैं? मैसाच्युसेट्स में एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने कैंसर होने की बात कही. आखिर उनके ऐसा कहने के पीछे का सच क्या है और इसे लेकर व्हाइट हाउस ने जो स्पष्टीकरण जारी किया है, उसमें क्या कहा गया है. यहां पढ़ें...
कोयले की पुरानी खदान पहुंचे बाइडेन
जो बाइडेन ने मैसाच्युसेट्स में कोयले की एक पुरानी खदान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा- मेरी मां हमें पैदल चलने देने के बजाय कार से छोड़ने जाया करती थी. ठंड के दिनों में तब हमें अपनी कार की खिड़कियों से तेल साफ करने के लिए वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ता था.
बाइडेन असल में इस इलाके में ऑयल रिफाइनरीज से होने वाले पॉल्यूशन के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वो और उनके जैसे कई कई लोग कैंसर के साथ बड़े हुए. लंबे वक्त तक देश में कैंसर के सबसे ज्यादा मामले डेलावेयर से आते रहे.
उनके इस बयान के बाद लोगों को शॉक लगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रेसिडेंट जो बाइडेन के कैंसर से पीड़ित होने पर जहां दुख व्यक्त किया, वहीं उनकी अच्छी सेहत की कामना करने वाली पोस्ट भी शेयर की. इसके व्हाइट हाउस ने इस संबंध में सफाई देनी पड़ी.
कराया था स्किन कैंसर का इलाज
व्हाइट हाउस ने अपनी सफाई में कहा कि प्रेसिडेंट को अभी कैंसर नहीं है. वो अपने स्किन कैंसर के इलाज की बात कर रहे थे. राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले जो बाइडेन ने स्किन कैंसर रिमूवल कराया था. उन्होंने भूल वश कह दिया कि उन्हें कैंसर है.
वाशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेक टीम ने इसे लेकर बाइडेन की 2021 की एक मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन ने अपनी जवानी का लंबा वक्त सूरज की रोशनी में बिताया है. इस वजह से उनकी स्किन पर कई नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर थे. उनका राष्ट्रपति का कार्यकाल शुरू होने से पहले ही इन्हें Mohs Surgery करके हटा दिया गया था. बाद में उनकी पूरी बॉडी का परीक्षण किया गया और अब उनके शरीर पर कोई भी संदिग्ध स्किन कैंसर के लक्षण नहीं है.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के बचपन का लंबा वक्त डेलावेयर के क्लेमॉन्ट में बीता है. ये इलाका तेल रिफाइनरीज वाला है. बाइडेन यहां एक कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग ओर तेल रिफाइनरीज के उत्सर्जन को लेकर ही बातचीत कर रहे थे.