scorecardresearch
 

अमेरिका के सिनसिनाटी में छह साल की बच्ची को कुत्तों ने काट खाया

अमेरिका के सिनसिनाटी स्टेट में दो कुत्तों ने छह वर्षीय एक लड़की को काट खाया. गंभीर रूप से घायल मासूम जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.

Advertisement
X

अमेरिका के सिनसिनाटी स्टेट में दो कुत्तों ने छह वर्षीय एक लड़की को काट खाया. गंभीर रूप से घायल मासूम जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.

Advertisement

लड़की के परिवार ने बताया कि जैनाबोउ ड्रामे की हालत अभी भी गंभीर है और वह कोमा में है. लड़की के अभी कई ऑपरेशन किए जाने हैं और उसका उपचार किया जा रहा है.

लड़की के परिवार के सदस्य लेसली मैकईलार्थ ने बताया, ‘इस समय वह आराम कर रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि वह कुछ सप्ताह में ठीक हो जाएगी.’

मैकईलार्थ ने बताया कि उसे अपने छोटे भाई के साथ खेलना पसंद है और वह पढ़ना सीख रही है. वह छह वर्ष की एक सामान्य बच्ची है.

सिनसिनाटी पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुत्तों ने जैनाबोउ का पीछा किया और उसे काट खाया. लड़की की आंटी ने बताया कि कुत्तों के हमले में जैनाबोउ का जबड़ा, जीभ और आंख क्षतिग्रस्त हो गया है.

Advertisement
Advertisement