scorecardresearch
 

'डायरेक्ट हमला...', कारों पर डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ पर दुनिया के अलग-अलग देशों ने क्या बोला?

जापान, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने अगले हफ्ते से आयातित कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है, इसे अपने देश पर 'बहुत डायरेक्ट हमला' बताया है.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अगले हफ्ते से आयातित कारों और हल्के ट्रकों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस कदम से ग्लोबल ट्रेड वार और व्यापक हो जाएगा, जो उन्होंने इस साल व्हाइट हाउस में दोबारा आने के बाद शुरू किया था. ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस कदम से कीमतें बढ़ेंगी और प्रोडक्शन प्रभावित होगा.

Advertisement

जापान, कनाडा और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने अगले हफ्ते से आयातित कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है, इसे अपने देश पर 'बहुत डायरेक्ट हमला' बताया है.

'100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू...'

व्हाइट हाउस का अनुमान है कि टैरिफ से सालाना 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त होगा, लेकिन इसका बड़ा प्रभाव हो सकता है क्योंकि अमेरिकी ऑटोमेकर्स ग्लोबल सप्लाई चेन पर निर्भर हैं. अप्रैल में टैक्स बढ़ोतरी के साथ, निर्माताओं को बढ़ती लागत और घटती बिक्री देखने को मिल सकती है. हालांकि, ट्रंप का तर्क है कि इस कदम से अमेरिका में और ज्यादा कारखाने खुलेंगे.

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा, "हम जो करने जा रहे हैं, वह उन सभी टैक्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाना है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं बनी हैं. यह स्थायी होगा. हम 2.5 फीसदी के आधार से शुरू करेंगे, जो कि अभी है और 25 प्रतिशत तक जाएंगे." 

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि इस कदम से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा लेकिन अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं है.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: 'चीन-कनाडा जैसा नहीं...', टैरिफ वॉर में भारत को राहत दे सकता है अमेरिका, ट्रंप प्रशासन ने दिए संकेत

दुनिया भर से कैसी प्रतिक्रियाएं आईं?

कनाडा: नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के ऑटो टैरिफ को कनाडा पर "प्रत्यक्ष हमला" बताते हुए कड़ी फटकार लगाई और अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक नुकसान की चेतावनी दी. कार्नी ने कहा, "यह एक बहुत ही सीधा हमला है, हम अपने कर्मचारियों की रक्षा करेंगे. हम अपनी कंपनियों की रक्षा करेंगे। हम अपने देश की रक्षा करेंगे."

जापान: प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई से इनकार नहीं किया, उन्होंने अमेरिका में जापान के अहम आर्थिक योगदान पर जोर दिया.

इशिबा ने गुरुवार को संसद में कहा, "हमें उचित प्रतिक्रियाओं पर विचार करना चाहिए और स्वाभाविक रूप से, सभी विकल्प मेज पर हैं. आखिरी बात यह है कि हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि जापान के राष्ट्रीय हितों की सबसे अच्छी सेवा क्या होगी." उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि सभी देशों के साथ एक जैसा व्यवहार करना सही नहीं है.

Advertisement

यूरोपीय यूनियन: यूरोपीय आयोग ने टैरिफ के संभावित आर्थिक प्रभाव की तत्काल समीक्षा की घोषणा की है और व्यापक परिणामों की चेतावनी दी है. 

यह भी पढ़ें: सीक्रेट चैटग्रुप में क्या-क्या था, कैसे लीक होता रहा ट्रंप का वॉर प्लान? जानिए क्यों मचा अमेरिका में ‘Signal Gate’ पर बवाल

यूनाइटेड किंगडम: ब्रिटेन की ऑटोमोटिव उद्योग संस्था, सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (SMMT) ने ट्रंप के टैरिफ की आलोचना की है और चेतावनी दी है कि इससे अटलांटिक के दोनों ओर के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को नुकसान होगा. SMMT के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हॉवेस ने इस कदम को निराशाजनक लेकिन आश्चर्यजनक नहीं बताया और इसे लंबे वक्त से चले आ रहे ब्रिटेन-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए झटका बताया.

ऑटोस ड्राइव अमेरिका ने इन चिंताओं को दोहराया. समूह की अध्यक्ष जेनिफर सफावियन ने कहा, "ये टैरिफ उत्पादन लागत बढ़ाएंगे, उपभोक्ता विकल्प सीमित करेंगे और अमेरिकी विनिर्माण नौकरियों को खतरे में डालेंगे."

यूरोपीय आयोग से आने वाले दिनों में जवाबी उपायों पर चर्चा करने की उम्मीद है, क्योंकि ब्लॉक ने ऐतिहासिक रूप से अमेरिका की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement