अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में चुनाव में मिली हार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन को इलेक्टोरल वोटिंग में जीत मिलती है, तो ही वो व्हाइट हाउस छोड़ने का फैसला करेंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक सत्ता ट्रांसफर को लेकर कोई आधिकारिक रुख नहीं दिखाया है.
गुरुवार को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इलेक्टोरल वोटों में भी जो बाइडेन को जीत मिलती है तो ये एक बड़ी भूल होगी. अभी की परिस्थिति में सत्ता का परिवर्तन होना काफी मुश्किल है, क्योंकि नतीजों पर स्थिति ठीक नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्स गिविंग के मौके पर व्हाइट हाउस में ये बात कही.
देखें: आजतक LIVE TV
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो व्हाइट हाउस छोड़ देंगे, लेकिन दूसरे कार्यकाल के लिए वो तैयार हैं. आपको बता दें कि चुनाव नतीजों के मुताबिक, जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. अमेरिकी सीनेट में 14 दिसंबर को इलेक्टोरल वोट पर फैसला होना है.
लेकिन डोनाल्ड ट्रंप नतीजों को मानने से इनकार कर रहे हैं और लगातार नतीजों को गलत बता रहे हैं. टीम ट्रंप ने कई राज्यों में अदालत का रुख अपनाया है, कई जगह उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. मौजूदा स्कोर के मुताबिक, जो बाइडेन के पास 306 और डोनाल्ड ट्रंप के पास 232 इलेक्टोरल वोट हैं.
डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि वोटों की गिनती में बड़ा फ्रॉड हुआ है और मेल इन वोटों को फर्जी तरीके से डेमोक्रेट्स के पक्ष में डाला गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता है कि फर्जी तरीके से चुनाव का नतीजा आए. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चुनाव नतीजों पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं, लेकिन ट्विटर उनके दावों को गलत बता रहा है.