scorecardresearch
 

डिबेट से पहले ही तारीख और चैनल को लेकर भिड़े ट्रंप और कमला, दोनों अपनी पसंद के नेटवर्क पर चाहते हैं बहस

बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई पहली बहस के बाद ही बाइडेन के खिलाफ पार्टी के भीतर माहौल बनना शुरू हुआ था. क्योंकि बाइडेन इस बहस में लड़खड़ाते नजर आए थे और ट्रंप के मुकाबले कमजोर दिखे थे. इसके बाद कई नेताओं ने बाइडेन की दोबारा दावेदारी पर सवाल उठाए थे.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस. (Photo: Reuters)
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस. (Photo: Reuters)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले बयानबाजियों और तल्खियों का दौर जारी है. इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस के बीच होने वाली पहली डिबेट से पहले ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली. दोनों अलग-अलग टीवी चैनल और तारीख पर डिबेट करना चाहते हैं. एक ओर जहां कमला हैरिस 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर डिबेट चाहती हैं तो वहीं ट्रंप का कहना है कि वह फॉक्स न्यूज पर कमला हैरिस से बहस करना चाहते हैं वो भी 4 सितंबर को. अब इस बहस को लेकर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है.

Advertisement

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने शुक्रवार देर रात ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि नियम राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली बहस की तरह ही होंगे. ट्रंप का कहना है कि वह 4 सितंबर को पेन्सिलवेनिया में फॉक्स न्यूज पर दिखाई देंगे. ट्रंप ने कहा कि अगर हैरिस नए नेटवर्क और तारीख के लिए सहमत नहीं होती हैं, तो वह फॉक्स न्यूज के साथ टाउन हॉल करेंगे. बता दें कि बाइडेन के साथ ट्रंप की दूसरी बहस की तारीख 10 सितंबर को तय हुई थी और वो भी फॉक्स न्यूज पर. ट्रंप चाहते हैं कि बहस तो फॉक्स पर ही हो लेकिन तारीख 4 सितंबर हो.

वहीं, कमला हैरिस इस बहस को फॉक्स की बजाय एबीसी पर चाहती है लेकिन वह तारीख 10 सितंबर ही चाहती हैं जो पहले से ही तय थी. बता दें कि बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई पहली बहस के बाद ही बाइडेन के खिलाफ पार्टी के भीतर माहौल बनना शुरू हुआ था. क्योंकि बाइडेन इस बहस में लड़खड़ाते नजर आए थे और ट्रंप के मुकाबले कमजोर दिखे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पुलिस ने चेतावनी दी थी, लेकिन हम चूक गए...', ट्रंप हमले में यूएस सीक्रेट सर्विस ने मानी गलती

कमला हैरिस ने कहा- ट्रंप डरे हुए हैं

ट्रंप के इस डिबेट प्रस्ताव पर हैरिस का भी बयान सामने आया है. हैरिस के प्रवक्ता माइकल टायलर ने कहा कि ट्रंप डर रहे हैं. हैरिस ने कहा कि वो ऐसे नेटवर्क पर बहस करना चाहते हैं जो उन्हीं के हिसाब की खबरें दिखाता है.वहीं, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि एबीसी बहस को समाप्त कर दिया गया है क्योंकि बाइडेन इस रेस में नहीं है और वह एबीसी के साथ मुकदमेबाजी में हैं.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप सितंबर डिबेट के लिए हुए राजी, कमला हैरिस बोलीं- मैं पहले से तैयार हूं

अलग-अलग खेमे में बंटे हैं टीवी नेटवर्क

बता दें कि अमेरिकी न्यूज नेटवर्क पर आरोप लगते हैं कि वह अलग-अलग पार्टियों वाले खेमे में बंटे हुए हैं. दरअसल, फॉक्स न्यूज़ को कंजर्वेटिव रुझान का माना जाता है. वहीं, एबीसी को डेमोक्रेट रुझान का माना जाता है. इसको लेकर लंबे समय से बहस भी चल रही है. कमला ने आरोप भी लगाया कि ट्रंप इसलिए फॉक्स न्यूज पर बहस चाहते हैं ताकि वो उन्हें बचा लें.

उधर, बाइडेन की ओर से उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कमला हैरिस अब राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. उन्हें पार्टी से पर्याप्त समर्थन भी मिल गया है. हालांकि, कई सर्वे बताते हैं कि ट्रंप का पलड़ा भारी दिख रहा है. उनके ऊपर हुए हमले के बाद से अमेरिका की सियासत में उनके पक्ष में हवा बनी है. लेकिन कमला हैरिस दावा कर रही हैं कि वो ट्रंप को जरूर हराएंगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement